Quotes

New Born Baby Wishes in Hindi – बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश

इस लेख में हमने कुछ चुनिंदा बच्चे के जन्म पर बधाई शायरी लिखीं है। शायरी और बधाई संदेशों का ख़ास पैगाम देखने के लिए लेख में आगे बढे।

New Born Baby Wishes in Hindi: विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के बाद एक जोड़ी की जो सबसे ज्यादा खुसी होती है, वह नवजात शिशु के आने की बाद की खुसी होती है। इस खुसी को एक माँ से ज्यादा कोई नहीं जान सकता है। यहाँ से एक नई ज़िन्दगी की शुरुआत होती है। यह वह खुसी होती है जो हर इंसान अपनी ज़िन्दगी में चाहता है। नवजात शिशु के आने से घर में रौनकें आ जाती है, इससे बढ़कर एक घर की कोई खुसी नहीं होती है। पापा बनने पर जो खुसी होती है, उसमे संसार की ढेरों खुशियां फीकी पढ़ जाती है। इस दिन एक बाप दिल खोल कर खर्च करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बच्चा पैदा होने पर माँ-बाप को बधाइयां देना जरूरी होता है। क्यूंकि खुसी में उनके साथ शामिल होना ही अपनापन कहलाता है। क्या आपके भी परिवार में नवजात शिशु का जन्म हुआ है और आप उनके लिए बच्चे के जन्म पर Status एवं बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश in Hindi देख रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह पधारें है। इस लेख के जरिए हम आप सभी के लिए नवजात शिशु बधाई सन्देश, बेटी के जन्म पर बधाई सन्देश, लड़का होने पर बधाई संदेश आदि का विशाल संग्रह प्रस्तुत करेंगे।

यदि आपको कोई बधाई सन्देश पसंद आता है और आप उसे अपने दोस्त, भाई, बहन, चाचा, चाची, मामा, मामी आदि के साथ शेयर करना चाहते है तो हमने शेयर बटन को जोड़ा है, बटन पर क्लिक करके आप उनके साथ साझा कर सकते है।

यह भी देखें: Baby Names in Hindi – New Modern Baby Names List

New Born Baby Wishes in Hindi

New-Born-Baby-Wishes-in-Hindi

नवजात शिशु के आगमन पर ढेरों पकवान बनाइए,
दुनिया भूलकर सारी, खुद भी बच्चे बन जाइए।
हमारी ओर से नवजात शिशु की ढेरों शुभकामनाएं !

बच्चे के जन्म से घर में खुशी आई है,
हर तरफ मुस्कान-ही-मुस्कान छाई है,
उसके नन्हे कदमों के घर में पड़ते ही,
सबने होली-दिवाली एक साथ मनाई है।
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई

प्यार को मिली पहचान
मिला माँ बाप का मान।
प्रभु का यह पुरस्कार
बने एक मशहूर इंसान।।
“पिता बनने पर बहुत बहुत बधाई”

यह भी देखें: सफलता पर बधाई संदेश – Congratulations Messages for Success

बच्चे के जन्म पर बधाई शायरी

New Born Baby Messages in Hindi

आपके घर मैंने अपना आशीर्वाद भेजा है,
नवजात शिशु के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है।
पुत्र प्राप्ति पर बधाई सन्देश।

घर में छोटा सा नन्हा सा मेहमान आया है।
घर में खुशियों की ढेर सारी सौगात लाया है।
नवजात शिशु के लिए ढेरों बधाइयां।
दम्पति की प्रेम मूरत
हो गई आज साकार।
ईश्वर ने आनंदित होकर
दिया आपको स्नेह उपहार।
हमारी तरफ से लाखों बधाई।
आपका यह नन्हा मेहमान
ऐश्वर्य समृद्धि बढ़ाये अपार।
मिले खूब वात्सलय आपका
सर्वगुण संपन्न करे हर वार।
बच्चा पैदा होने पर बधाई हो !

बच्चा पैदा होने पर बधाई संदेश in Hindi

शुभ दिन है आज,
घर आया है नवराज,
अल्लाह से दुआ करते हैं,
खुशियों से भरा रहे,
आपका हर कल और आज।
आपको हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं !
हंसेगा और खिलखिलाएगां
अपने साथ आपको नचाएगां
ये छोटा सा मेहमान आपको
मम्मी -पापा कहकर बुलाएगा।
बच्चे की पैदाइस मुबारक मेरे दोस्त !
बच्चे के आने से घर में समृद्धि आएगी
आपके जीवन में हर मुसीबत दूर हो जाएगी।
नवजात शिशु पर बधाई !

न्यू बोर्न बेबी वेलकम स्टेटस

New-Born-Baby-Status-in-Hindi

एक न्यूबॉर्न बेबी होने पर जितनी खुशी आपको उस
एकदिन में मिलती होगी, शायद ही आपके पूरी जिंदगी में मिली होगी।
नया बेबी मुबारक हो !
खिलाओ, खेलो और रोज घुमाओ,
नई बेबी को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाओ !
न्यू बोर्न बेबी का स्वागत है !
नन्हे शिशु का आगमन घर में खुशियां ले आया
बधाई हो दोनों को मां बाप बनने की खुशी में।
नवजात शिशु का स्वागत है।
नवजात नन्हे अपनी ही है भाषा,
इसे आता है बस हंसना और रोना,
पसंद है ममता की गोद और छोटा सा बिछौना।
न्यू बोर्न बेबी बॉय के लिए शुभकामनाएं

पुत्री प्राप्ति पर बधाई संदेश in Hindi

New-Born-Baby-Wishes-in-Hindi-Text

आशा करता हूं कि आपकी पुत्री हमेशा आसपास
के लोगों के लिए सूर्य की तरह खुशी की किरण दे।
पुत्री के जन्म पर आपको ढेरो बधाई।
यह खुशी आपको जिम्मेदार और विनम्र बनाएगी,
आपके और परिवार के जीवन को सुख से भर जाएगी
एक स्त्री के जीवन उसके पुत्री का बहुत महत्व होता है।
बेटी के जन्म पर आपको ढेरो बधाई।
आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है
आपके घर मां लक्ष्मी पधारी है।
बेटी के जन्म की बधाई।
भगवान से यही प्रार्थना है कि आपकी पुत्री सही सलामत रहे
आपको और बच्चे को हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद।

लड़का होने पर बधाई संदेश

New-Born-Baby-Boy-Wishes-in-Hindi

घर आया एक नन्हा मेहमान,
आया मुझे अपना बचपन याद,
बढ़ाएगा ये घर का मान-सम्मान,
खुशियों का मिले इसे हरदम आशीर्वाद।
पुत्र प्राप्ति की बधाई हो दोस्त !
नाम होगा आपका अब यारा
दुनिया के रईसों में शामिल
पिता बनकर आप हो गए हो
जी इस ख्वाहिश के काबिल
लड़के के जन्म पर हमारी तरफ से बधाई हो भाई !
अल्लाह से दुआ है की
आपका बेटा हमेशा सलामत रहे,
हम तहे दिल से आपको लड़का होने पर बधाई देते है।

Congratulation Messages For New Born Baby Hindi 

आपके परिवार और नवजात बेटे के लिए शुभकामनाएँ!
आपका बच्चा स्वस्थ,
खुशहाल और जीवन से भरपूर हो।
अँगने में आज आपके
चहक उठी मुस्कान।
बहुत बहुत बधाई
जो मिला पेरेंट्स का सम्मान
प्यारी सी है होंठों की मुस्कान,
बहुत ही खूबसूरत है ये नन्ही जान,
एक दिन सबकी बनेगी ये शान,
होगा आप सबको इसपर अभिमान।
बच्चे की बधाई!
जैसे एक नवजात शिशु के आने से आपका जीवन आनन्दित हो गया है,
वैसे ही आपका हर रोज खुशियों से भरा हो।
यही ईश्वर से मेरी कामना है।

बच्चे के जन्म पर Status

छोटा सा बेटा चाँद जैसा होता है
और उनके आने से हमारे जीवन में चांदनी बिखर जाती है।
आपके जीवन में हमेशा खुशिया बनी रहे,
ऐसे मेरी कामना है।
बच्चे के जन्म पर ढेरों बधाई प्रिय !
सबकी गोद में खेलने आया है
एक नन्हा मेहमान,
आपके ही नहीं सबके घर खुशियां लाया है ये नन्ही जान।
बच्चे के जन्म पर शुभकामनाएं !
मेरे प्रिय दोस्त मुझे पता है कि
आप इस छोटे से भगवान के तोहफे
के लिए माता-पिता के रूप में सबसे अच्छी भूमिका अदा करेंगे !
बच्चा पैदा होने पर बधाई हो !

New Born Baby SMS in Hindi 

फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर खुशबु लगाते है,
वो बच्चे रेल के डिब्बों मे जो झुण्ड लगाते है!!
बच्चे के आने से घर में समृद्धि आएगी,
आपके जीवन की हर मुसीबत दूर हो जाएगी।
निखारे आपका जीवन
आपकी यह नव संतान।
खूब यश समृद्धि बढ़ाये
पहचान दिलाये महान।
आपका बच्चा आपके जीवन में चार चांद लगा दे
ऐसी हमारी अल्लाह से दुआ है।
बच्चा पैदा होने पर बधाई हो मेरे छोटे भाई !
छोटा-से मेहमान के आने से
घर में हो रही सुख की बरसात,
इसके आने से चहल-पहल और किलकारियों की मिली है सौगात।
आपकी खुशियाँ हुई दुगनी
घर बना है गुलिस्तान।
आया आपके घर
इक नन्हा सा मेहमान।

बेटी के जन्म पर बधाई सन्देश

हम आपकी बच्ची के लिए सुन्दर भविष्य की शुभकामनाएं,
करते है !
और माँ-बाप बनने के लिए आपको बधाई।
आपके घर में माता रानी ने नन्ही परी
के रूप में अपना आशीर्वाद भेजा है आपको ढेर सारी बधाइयां
हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में
आपको खूब सारी बधाइयां।
ईश्वर की कृपा से आज पुत्री की प्राप्ति हुई ।
घर में आई आपके एक नन्नी परी,
हम इस प्यारी परी के सुखी जीवन की प्राथना करते है।
और आपको भी पापा बनने पर बधाई देते है।

पिता बनने पर बधाई संदेश in Hindi

New-Born-Baby-Wishes-to-Father-in-Hindi

क्या आपका दोस्त, भाई या परिवार में कोई पिता बना है और बधाई सन्देश की खोज में है तो यह अनुच्छेद ख़ास आपके लिए है। किसी को भी पिता बनने पर उसको बधाइयां देना जरूरी होता है, इससे आप उनकी खुशियों में शामिल होते है और उनके प्रति अपने प्यार को बढ़ाते है। नीचे इस लेख में हम आपको New Born Baby Wishes to Father, पिता बनने पर शायरी, New Born Baby Messages, SMS, Status एवं Quotes आदि का संग्रह प्रस्तुत करेंगे।

बहुत खुबसूरत है उसके चेहरे की मुस्कान,
फिर से जन्म लेकर आया है नटखट श्याम,
उसके आने से पूरे हो गए है सारे अधूरे काम,
इस पर तो जचेगा सिर्फ भगवन राम का नाम।
पिता बनने की बधाई हो दोस्त !
अब परेशानी की कोई बात नहीं प्रिय
यह नन्ही सी जान आपके जीवन में
फिर से जान भर देगी।
पिता बनने पर हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं !
आपकी खुशियाँ हुई दुगनी
घर बना है गुलिस्तान।
आया आपके घर
इक नन्हा सा मेहमान।।
बाप की खुसी में पार्टी तो बनती हो यार !
परिवार की पहचान बनेगा,
अपनों का नाम रोशन करेगा,
जन्म से ही विजेता है,
हर काम में विजय हासिल करेगा।
मेरे भाई को पिता बनने पर बधाई !
बधाई हो आपको, आपके घर प्यारी बिटिया आई है।
संग अपने मुस्कान और ढेरों शरारतें लाई है।
एक पिता की खुसी मुबारक हो !

माँ बनने पर बधाई संदेश in Hindi

एक माँ ही होती है जो बच्चे की पैदाइस पर सबसे ज्यादा खुसी होती है और होना भी चाहिए क्यूंकि नौ महीने अपनी खोख में रखने के बाद यह खुसी मिलती है। इस दिन से उस माँ की ज़िन्दगी बदल जाती है। यदि आप भी एक माँ को उसके बच्चे की पैदाइस पर अपनी खुसी जाहिर करना चाहते है। तो नीचे हमने New Born Baby Wishes to Mother in Hindi, माँ बनने पर शायरी, Baby Born Wishes for Mother in Hindi, माँ बनने पर बधाई सन्देश आदि का संग्रह नीचे प्रस्तुत कर रहे है।

इसकी शैतानियों पर पूरा घर जाएगा छोड़कर अपने काम,
अपनी गोद में रखना इसको हरदम सुबह और शाम।
माँ बनने पर बधाई हो प्रिय !
हो मशहूर आपकी नव संतान
मिले खूब सुख चैन आराम।
अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचान
पाए दौलत शोहरत हर मुकाम।
माँ की खुशियां मुबारक !
अपने सारे काम को भूलकर,
बच्चा आपको अब बनना होगा,
कभी शरारतों से तो कभी मस्ती से,
बच्चे के साथ हरदम रहना होगा।
माँ बनने पर ढेरों बधाई !
आपका यह प्रेम नव अंकुर
जीवन सींचे प्यार संग।
खिल खिलाये पूरा परिवार
छाये उत्सव लाये उमंग।
माता बनने पर शुभकामनाएं

भतीजे के पैदा होने पर स्टेटस 

भतीजा/भतीजी पर चाचा/चची बनने की अलग ही खुसी होती है। क्योंकि घर में बच्चे सबसे ज्यादा खिलाना का मौका बच्चे के चाचा/चाची को ही मिलता है। इसलिए नीचे आप भतीजे के जन्म पर स्टेटस, भतीजे के पैदा होने पर स्टेटस In English, भतीजा होने पर बधाई in Hindi, Nephew Born Wishes in Hindi, भतीजी प्राप्त होने पर बधाई आदि के संग्रह पा सकते है और अपनी खुसी अपने भाई/भाभी को जाहिर कर सकते है।

वह अपने साथ ढेर सारी उम्मीदें और खुशियों का पैगाम लाया है।
बधाई हो आपको, आपके घर आज नया मेहमान आया है।
चाचा बनने पर बधाई हो दोस्त !
आया आपके घर सितारा
इक नन्हा राज दुलारा।
आपकी आँखों तारा
मुखड़ा जिसका प्यारा प्यारा।
भतीजे के जन्म पर बधाई हो !
अपने सारे काम को भूलकर,
बच्चा आपको अब बनना होगा,
कभी शरारतों से तो कभी मस्ती से,
बच्चे के साथ हरदम रहना होगा।
भतीजे की प्राप्ति की ढेरों बधाई
चाचा बनने की बधाई!
आपके परिवार और नए बच्चे के लिए शुभकामनाएँ।
घर में नन्ही सी परी आने की ख़ुशी में आपको
व आपके परिवार को खूब साड़ी बधाइयां।
भतीजी की प्राप्ति पर शुभकामनाएं !

Shayri for New Born Baby in Hindi 

सुबह की लाली है,
घर में आपकी बिटिया के जन्म की खुशहाली है,
बधाई हो इस शुभ दिन की आपको,
जो आपके घर नन्ही परी आई है।
आपका यह नन्हा नंदन
वर्चस्व आपका फैलाये।
करे आपकी हर इच्छा पूरी
नाम आपका बढ़ाये।।
नन्ही परी के इन छोटे- छोटे हाथों और पैरों से
आपका घर का आंगन किलकारी मारता है।
बहुत शुभकामनाएं।
आपके प्रिय जखीरे से
निकला एक उज्जवल अलंकार।
फैलाते चंहुओर हर्ष लहर
जीवन कर रहा नव हर्ष श्रृंगार।।
बधाई आपको, घर आपके बिटिया है आई,
सौभाग्य के साथ खुशियों की बौछार है लाई।

नवजात शिशु बधाई सन्देश 

प्यारी-सी है, नन्ही-सी है,
इसकी मुस्कान मीठी-सी है।
नवजात शिशु के जन्म पर बधाई!
घर में मेहमानों का डेरा है,
खुशियों का आया सवेरा है,
कब से इंतजार था इस दिन का,
सालों बाद भगवान ने झोली को भरा है।
नवजात शिशु की लाखों बधाई !
आपका बेटा जग में ऊँचा आपका नाम करे,
आपके घर को ढेरों प्यारी शरारतों से भरे।
न्यू बेबी के जन्म पर बधाई !
बेटी बनकर मां घर आई है,
अपने साथ वही प्यार का एहसास लाई है,
जो वक्त न बिता पाए थे उसके साथ,
वो वक्त बिताने फिर से आई है।
बेटी के पैदा होने की शुभकामनाएं!

Welcome Quotes for New Born Baby in Hindi 

देवी आज कन्या के रूप में
जन्मी आपके घर।
उसकी छम छम से अब
आपका घर बने स्वर्ग।
पुत्री रत्न प्राप्ति पर बधाई
री सी गुड़िया घर आई है,
रिश्तों की पक्की डोर लेकर,
खुशियों की टोकरी लाई है।
सब लोग मिलकर ये खुशियों का त्योहार मनाएं,
घर में पधारी हैं आपके मां लक्ष्मी का नन्हा स्वरूप,
गली-मोहल्ले में पकवान और मिठाइयां बटवाएं।
जीवन का अनमोल तोहफा
रब ने डाला है आपकी झोली
अब देखना आपके भाग्य की
लगेगी बड़ी ही महंगी बोली
एक बच्चे ही होते है, जो हमे
धरती पर स्वर्ग की अनुभूति करते है।
बच्चे के जन्म पर बधाई !

जुड़वा बच्चे पैदा होने पर बधाई सन्देश 

Twins-Born-Baby-Wishes-in-Hindi

Twins Baby Born Wishes in Hindi 

आपको दोगुना मज़ा, प्यार, हँसी और
गंदे डायपर का आशीर्वाद मिला है!
हर सेकंड का आनंद लें.
अल्लाह ने आपको जुड़वां बच्चों से नवाजा है,
किस्मत वाले है आप
हमारी तरफ से आपको ढेरों बधाई !
आपके जुड़वाँ बच्चों के जन्म पर बधाई।
ढेर सारे शोर, हंसी, आलिंगन और ढेर सारी मस्ती के लिए तैयार हो जाइए।

बच्चे के जन्म पर Status In English: Congratulations on your bundle of joy. Your baby is definitely cuter than all other babies.

माता पिता बनने पर बधाई In English: Congratulations on the birth of your little one! Wishing you lots of cuddles, kisses, and love as you embark on this amazing journey together. May they bring nothing but joy into your lives!

इस संग्रह को साझा करके आप बच्चे की खुसी जाहिर कर सकते है और माँ-पापा की खुशियों में शामिल हो सकते है। यह बधाई और शायरी संग्रह हमने ख़ास आपके लिए एकत्रित किया है, इसमें सभी शुभकामनाएं सन्देश एवं स्टेटस, चुनिंदा है। तो अपने पसंद किये गए बधाई सन्देश को कॉपी करें और व्हाट्सप्प एवं फेसबुक के जरिए शेयर करें।

यह भी देखें: Thanks for Wishes in Hindi – बधाई का रिप्लाई

Tag: Best New Born Baby Wishes in Hindi, New baby congratulations message in Hindi, Wishes for New Born Baby in Hindi | Baccha Paida Hone Par Badhai Sandesh, Maa Banne Par Badhai Sandes, Welcoming a new baby in the family, Bacche Ke Janm Par Badhai Sandesh, Navjat Shishu Badhai Sandesh, Ladka/Ladki Hone Par Badhai Sandesh, Papa Banne Par Badhai Sandes, SMS, Status, Shayari, Wishes, Quotes Etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button