Thanks for Birthday Wishes in Hindi – जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई
जन्मदिन किसी पर्व से कम नहीं होता है, इंसान की ज़िन्दगी का सबसे ख़ास दिन हम उसका जन्मदिन ही कह सकते है। क्योंकि इस दिन मित्र एवं परिवार के सभी लोग बधाइयाँ देते है और अच्छे भविष्य की कामना करते है। जन्मदिन ही एक ऐसा दिन होता है, जिस दिन इंसान को अपने परिजनों से दुआएं एवं शुभकामनाएं मिलती है, क्या आपका भी आज जन्मदिन है और आपको भी अपने प्रिय मित्र एवं परिवार की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं आई है, परन्तु आप उन बधाई का रिप्लाई नहीं दे पा रहे है। तो यह लेख हमने ख़ास आपके लिए लिखा है। यहाँ हमने कुछ चुनिंदा शब्द एवं बधाई संदेशों का संग्रह पेश किया है।
जन्मदिन पर यदि ढेरों शुभकामनाएँ मिलती है, तो उसका जवाव देना भी जरूरी होता है। यदि आप उनको रिप्लाई नहीं देते तो सामने वाला इंसान समझेगा की अकड़ दिखा रहा है और जब प्यारी-प्यारी जन्मदिन की बधाइयां मिलती है तो उनका रिप्लाई भी ऐसा होना चाहिए की भेजने वाला खुश हो जाए, कुछ शुभकामनायें सन्देश तो ऐसे होते है जो किसी महंगे उपहार से कम नहीं होते है, इसलिए उनका ध्यान रखते हुए आपको भी विशेष जवाव देना है।
How to Reply for Birthday Wishes – जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई कैसे करें
इस ख़ास दिन पर ढेरों बधाई संदेश मिलने पर कुछ लोग होते है जो Thanks for Birthday Wishes बोल देते है, लेकिन यह सही नहीं होता, क्योंकि दूसरा व्यक्ति आपके इस ख़ास दिन को यादगार मनाने के लिए चुनिंदा बधाई सन्देश आपको साझा करता है, तो आपका भी फ़र्ज़ बनता है की उन्हें एक खूबसूरत सा रिप्लाई दें। इसीलिए इस पृष्ठ में हमने Thanks for Birthday Wishes in Hindi, जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई कैसे करें एवं जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संदेश आदि का विशाल संग्रह पेश किया है।
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संदेश
अगर आप नहीं पधारे हमारे जन्मदिन में तो क्या हुआ, आपकी शुभकामनाएं तो आई, किसी तोहफे से कम नहीं आपकी बधाई। जन्मदिन पर बधाई भेजने के लिए ध्यन्यवाद! |
इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो यह सवाल हमारा… याद करते रहेंगे यह वादा हमारा, फिलहाल क़ुबूल करे यह धन्यवाद हमारा! |
जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिएआप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने सच में मेरा दिन बना दिया! |
शुभकामनाओं ने आपकी बताया कि खास हूं मैं दूर रहकर भी आपके दिल के कितने पास हूं मैं। जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद प्रिय! |
मुझे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से |
Thanks Messages For Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। आप लोगों ने सचमुच में मेरा दिन बना दिया। Thank you so much dear |
आपकी सार्थक जन्मदिन की बधाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे आशा है कि आप इसी तरह अपना प्यार और आशीर्वाद मुझ पर बनाये रखेंगे ! |
ये प्यारी दोस्ती को है सलाम हमारा, कैसे हो आप यह सवाल है हमारा, करते रहेंगे याद यह वादा है हमारा, अब कबूल करो यह शुक्रिया हमारा |
आपके द्वारा भेजी गई
जन्मदिन की शुभकामनाएं,
किसी भी गिफ्ट से बेहतर
और किसी भी केक से मीठी है!
जन्मदिन पर बधाई भेजने के लिए शुक्रिया मित्र। |
मेरे बर्थडे पर आपकी बधाइयों के लिए धन्यवाद, भले ही हम मीलों दूर हैं, फिर भी मैं आपको हमेशा याद करता हूँ ! |
आज मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर परआप सभी साथियों द्वारा भेजे गये स्नेह और अपनत्व से भरे शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। आप सभी भाइयों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद और शुक्रिया |
मेरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद
आज का दिन मेरे लिए खास था मगर आप सभी की शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन के इस शुभ अवसर को और भी खास बना दिया आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया |
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता, एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता, कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…. शुक्रिया मेरे यार! |
मिठास जन्मदिन की बढ़ जाती है, जब किसी खास की शुभकामना आती है। आपके बधाई संदेश के लिए शुक्रिया प्रिय! |
जन्मदिन पर आपके द्वारा भेजे गए खूबसूरत बधाई संदेशों को पाकर |
हर किसी को, जिन्होंने मुझे कल मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी उनका धन्यवाद। कल का दिन मेरे लिए बहुत खास था और आप उस खास दिन के अहम हिस्सा थे। |
मैंने अपने इस बर्थडे का पूरा आनंद लिया और इस पल को इतना शानदार और यादगार बनाने के लिए मैं आपको विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं। |
थैंक्स फॉर विशेस इन हिंदी
कुछ प्यारा सा है, कुछ लाजवाब सा है,
मेरे जन्मदिन पर, आपका बधाई संदेश,
कुछ अलग सा है!
Thanks for Birthday Wishes |
जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं पोस्ट की, उन सब को मेरा जन्मदिन याद रखने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। |
मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों, कार्डों, उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और वाकई मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया। |
गिनती नहीं है कि आप सबने |
मैं अकेला सा महसूस कर रहा था, अपने इस ख़ास दिन पर लेकिन आपने मेरा दिन सही कर दिया। जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद! |
मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद को पाकर मैं अभिभूत हूं। अपना प्यार व आशीर्वाद ऐसे ही सदैव मेरे ऊपर बनाए रखना आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद |
ये दिन पहले से ही खास था, ये दिन और भी खास हो गया, क्योंकि आपका बधाई संदेश जो हमारे पास था। आपके संदेश ने हमारे जन्मदिन को यादगार बना दिया, शुक्रिया मित्र ! |
Reply for Birthday Wishes in Hindi
आप सभी दोस्तों का मुझे जन्मदिन की बधाई देने, गिफ्ट देने और इतनी खुशियां देने के लिए धन्यवाद। आप सभी को ढेर सारा प्यार! |
प्रिय दोस्तों मैं आपका ज़िन्दगी भर आभारी रहूंगा, क्योंकि आप ही हो जिन्होंने मेरे जन्मदिन को ख़ास बनाया Thank you so much my dear friends |
आज का दिन मेरे लिए किसी पर्व से कम नहीं, और इस दिन को और ख़ास बनाने के लिए धन्यवाद ! |
आपके बधाई सन्देश का इंतज़ार था मुझे, लगा की आज तो जरूर आएगा आप का बधाई संदेश मुझे, लेकिन बहुत देर तक नहीं आया बधाई सन्देश मुझे, लेकिन जब आया तब बहुत खुश कर गया मुझे ! |
बहुत लंबे वक्त के बाद जन्मदिन के बहाने आपसे बात हुई, सामने ना सही, मैसेज पर ही मुलाकात हुई, जन्मदिन की बधाई के लिए थैंक्यू, दोस्त |
मेरा जन्मदिन खूबसूरत बना,
आप सभी की बधाइयों से,
आप सभी का धन्यवाद,
दिल की गहराइयों से !
|
उन सभी को हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझे याद किया और मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, मेरे समय रेखा पर इतने सारे संदेश प्राप्त हुए हैं कि मुझे झटका लगा है! आप में से प्रत्येक के लिए एक ईमानदार गले! |
Dhanyawad Messages for Birthday
हर साल के आपके बधाई संदेश बताते हैं, बिजी रहिये अस्त-व्यस्त नहीं, किसी के पास भले ही आप ना रह पाएं, लेकिन दिल से उसके दूर ना रहिए। जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद! |
नतमस्तक हूँ…
आपके प्यार और स्नेह से अभिभूत!
जन्मदिन की अपार शुभकामनाओं
के लिए कोटि कोटि धन्यवाद!
|
मेरे जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और उपहार देने वाले सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ! |
यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि आप सभी ने अपने इतने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मैं आप लोगों का बहुत-बहुत आभारी हूं! |
आप लोगों से जन्मदिन की शुभकामनाएं पाना मेरे लिए बहुत स्पेशल था। जन्मदिन को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया |
जन्मदिन आभार शायरी
आपने दिया है मेरे जन्मदिन का तोफा मुझे, एक प्यारा सा आपका बधाई सन्देश बहुत खुश कर गया मुझे! इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ! |
किस तरह से शुक्रिया कहें आप सभी का,
जमीन से उठा कर दिल में बिठा लिया।
नजरों में समां कर, पलकों पे सजा दिया।
इतना प्यार दिया आपने कि
मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया
|
आप सभी का बर्थडे विश करने के लिए धन्यवाद। हां मेरी उम्र में एक और साल जुड़ गया है, लेकिन आप सभी से सुनना बहुत अच्छा लगता है! |
आपके बधाई के बिना खुशियों का फूलदान अधूरा रहता, ना होते आप तो मेरे नखरे भला कोई और कहां सहता। आपकी शुभकामनाओं आभारी हूँ! |
जन्मदिन की बधाई के लिए आप सबका शुक्रिया आभार in Hindi
आपने जो जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भेजी थीं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! |
मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों, कार्डों, उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और वाकई मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया! |
Facebook Birthday Reply Wishes
आप सभी के शुभकामनाओं और आशीर्वाद ने मेरे जन्मदिन की खुशी को दोगुना कर दिया अपना प्यार वह शुभाशीष ऐसे ही मेरे ऊपर बनाए रखना फेसबुक पर मेरे जन्मदिन की बधाई प्रेषित करने के लिए आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद |
उन सभी दोस्तों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर फेसबुक पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी। आप लोगों ने मुझे इतना लोकप्रिय बना दिया, जितना मैं हूं ही नहीं! |
गिनती नहीं है कि आप सबने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने मैसेज भेजे हैं। आप लोगों का प्यार ऐसे ही बना रहे। |
मान गए कि हम और आप अब बड़े हो गए हैं, लेकिन हमारा साथ छूटेगा नहीं, बात भले ही खूब ना हो, फिर भी ये दोस्त कभी आपसे रूठेगा नहीं। आपकी शुभकामनाओं के लिए आपका दिल से शुक्रिया! |
जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई हिंदी में
मेरे सभी दोस्तों परिवार वालों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी की दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती है! |
सभी लोगों को दिल से धन्यवाद, जिनके संदेशों ने मेरे जन्मदिन को खास बना दिया, मैं इतने सारे लोगों के लिए खास हूं, इसका मुझे एहसास दिला दिया। जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद! |
मेरे जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार यह है कि मेरे जीवन में आप जैसे शानदार और अद्भुत दोस्त हैं। मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद! |
खास लोगों का साथ जिंदगी को खुशियों से भर देता है, जीवन को खुशनुमा करते, हर दुख को दूर भगा देता है। जन्मदिन की बधाई के लिए थैंक्यू! |
जैसे फूल खुशबू के बिना अधूरा है,
वैसे ही जन्मदिन, दोस्तों के विशेज के बिना अधूरा है।
आपकी विशेज के लिए शुक्रिया,
आज मेरा दिन और खास है
क्योंकि आपके बधाई संदेश मेरे पास है!
|
मेरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए धन्यवाद आपने अपना इतना कीमती वक्त निकल कर मेरे जन्मदिन को ध्यान रखा इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा! |
Reply For Birthday Quotes in Hindi
मैं धन्य हूं कि मुझे आप जैसे प्यार करने वाला भाई मिला हैं। जन्मदिन की बधाई भेजने के लिए शुक्रिया |
पूरे साल की व्यस्तता के बाद जब जन्मदिन का संदेश आपका आया, सब शिकायतें फौरन दूर हो गईं मेरी, खुशी के मारे मैं फूला नहीं समाया। जन्मदिन की बधाई के लिए कोटि कोटि शुक्रिया! |
सभी लोगों को दिल से धन्यवाद,
जिनके संदेशों ने मेरे जन्मदिन को खास बना दिया!
मैं इतने सारे लोगों के लिए खास हूँ,
इसका मुझे एहसास दिला दिया!
|
उन सभी को हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने मुझे याद किया और मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, मेरे समय रेखा पर इतने सारे संदेश प्राप्त हुए हैं कि मुझे झटका लगा है! आप में से प्रत्येक के लिए एक ईमानदार गले! |
छोटों के प्यार और बड़ों के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, दिल से रखूंगा जिंदगी के हर दौर में आप सभी को याद! |
मेरे जन्मदिन पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का मैं हृदय से सलाम करता हूं। आप और आपके परिवार पर अल्लाह का रहमो करम बना रहे! |
दुनिया की कोई भी धन दौलत
वो खुशी नहीं दे सकती
जो आप लोगों द्वारा भेजे गए
जन्मदिन के संदेशों ने दी है
मेरे जन्मदिन पर इस प्यारे सन्देश को भेजने के लिए शुक्रिया! |
हिंदी में जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद
कल था मेरा जन्मदिन, धन्य हो गया मैं पाकर आपका प्यार, हजार बार शुक्रिया उस ऊपर वाले का जिसने दिए मुझे आप जैसे अच्छे यार! |
मुझे कल के दिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने का मौका मिला। मैं बहुत खुश हूं, इससे ज्यादा और क्या मांगता! |
मिलने आप मुझसे आये इससे बड़ा गिफ्ट और क्या हो सकता था, जो खुशी आपके आने से हुई, इससे अच्छा और भला क्या हो सकता था। प्यारे बधाई संदेश के लिए धन्यवाद! |
जन्मदिन एक दिन का पर्व हैं
लेकिन आपकी शुभकामनाएं
हमेशा मेरे साथ रहेगी!
बहुत बहुत धन्यवाद!
|
जिन्होंने दी मुझे जन्मदिन की बधाइयां उन सभी का लाख-लाख शुक्रिया, कईयों ने नहीं दी तो बताओ मैंने आप लोगों का क्या बिगाड़ दिया! |
खास लोगों के बधाई संदेशों का सभी को इंतजार रहता है, प्यार जब अपनों का मिले, तो फिर काबू में भला ये दिल कहां रहता है। तुम्हारे प्यार के लिए शुक्रिया! |
आप सभी के द्वारा मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाओं के रूप में भेजा गया प्यार सर आंखों पर आप सभी का प्यार व आशीर्वाद प्राप्त करके मैं अभिभूत मैं आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं! |
आज आपकी शुभकामना ने बता दिया,
कितना खास हूँ आपके लिए मैं!
आपसे दूर रहकर भी आपके
दिल के कितना पास हूँ मैं!
|
Thanks for Your Wishes in Hindi
उन सभी भाइयों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर फेसबुक पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी। आज आपने दिखा दिया की आपका भाई अकेला नही है! |
मेरा कल था जन्मदिन, मैं पाकर धन्य हो गया आपका प्यार, शुक्रिया हजार बार उस ऊपर वाले का, मुझे जिसने दिए आप जैसे प्यारे यार! |
मेरे दोस्त, आपका उपहार, आपकी उपस्थिति और आपने मुझे जो शुभकामनाएं दी हैं, वह इस दिन का सबसे अच्छा उपहार है। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने मुझे एक दोस्त के रूप में आशीर्वाद दिया! |
जन्मदिन एक दिन का अवसर था लेकिन आप सभी की दुआएं हमेशा मेरे साथ रहेगी! इसके लिए मैं आपका आभारी हूँ प्रिय! |
मैं आप जैसे दोस्तों को पाकर बहुत धन्य महसूस करता हूं मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए थैंक यू! |
हमारी प्यारी दोस्ती को सलाम हमारा, कैसे हो यह आपसे है सवाल हमारा, करते रहेंगे याद वादा यह हमारा, कुबूल करो यह थैंक्यू हमारा! जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया! |
कल आप लोगों के हैप्पी बर्थडे मैसेज पाकर मेरे चेहरे पर खुशी आई थी, उसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता। आपने मुझे यह एहसास दिलाया कि जीवन में दोस्तों का होना कितना जरूरी है है। |
मेरे जन्मदिन को और भी यादगार बनाने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया। यह आपके बिना कभी भी मुमकिन नहीं हो सकता था! |
जन्मदिन आभार व्यक्त |
मेरे जन्मदिन पर जिन दोस्तों ने मुझे बधाई के रूप जो प्यार और स्नेह भेजा उन सब का मैं शुक्रिया अदा करता हूं और हमेशा आपके साथ का और प्यार का आभारी रहूंगा आप सभी का दिल से धन्यवाद! |
मैं सभी संदेशों के लिए धन्यवाद अदा करना चाहता हूं, मेरा दिन खास बनाने के लिए सभी लोगों को तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे! |
प्यारे दोस्तों, आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती है। आप लोगों का इतना प्यार और बधाइयां पाकर मैं बहुत खुश हूं! |
धड़कन तेरी किस्सा है जिंदगी का मेरा, तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा, सिर्फ लफ्जों की नहीं मेरी मोहब्बत तुझसे, तेरे दिल और रूह तक से रिश्ता है मेरा, धन्यवाद जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए! |
आप जैसे सच्चे और प्यारे दोस्तों को पाकर मैं बहुत खुश हूं। आपके जन्मदिन की बधाई ने मेरे जन्मदिन के जश्न को कई गुना बढ़ा दिया! |
Birthday Reply Messages for Friends in Hindi
जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्त। उम्मीद है अगले वर्ष भी यही प्यार होगा! |
मेरे प्यारे दोस्त, मैं आपको अपने विशेष दिन पर एक बहुत ही सार्थक शुभकामना संदेश भेजने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा! |
मेरे जन्मदिन के मौके पर तू नहीं आया तो क्या हुआ दोस्त कम से कम तेरी शुभकामनाएं तो आई, बधाई के लिए थैंक्यू! |
मेरे लिए उपहारों से बढ़कर आप लोगों द्वारा भेजी गई बर्थडे विशेज और शुभकामनाएं हैं। |
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! आपके शब्द वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और मैं आपके साथ साझा की गई दोस्ती के लिए आभारी हूँ! |
आपके बधाई ने दिल को मेरे छू लिया, इस दिन को खुशियों के खुमार से भर दिया, जन्मदिन की बधाई देने के लिए थैंक्यू! |
मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी मित्रों
मैं आज मिलने वाले सभी संदेशों, कार्डों, उपहारों और आश्चर्य का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। मुझे देखने आए सभी लोगों का धन्यवाद और वास्तव में मेरे जन्मदिन को विशेष बना दिया! |
मैं जन्मदिन की शुभकामनाओं और मेरे दिन को खास बनाने के लिए आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों की सराहना करता हूं, आपकी दया के लिए धन्यवाद! |
आप सभी की जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं पाकर मुझे बहुत खुशी मिली। ऐसे लगा जैसे मैं इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं। आप सभी को हैप्पी बर्थडे मैसेज भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! |
Thanks for Birthday Wishes in Hindi Text
आप लोगों की जन्मदिन की बहुत ज्यादा तारीफ करने वाली कुछ लोगों की टिप्पड़ी को देख कर मुझे ऐसा लगता है कि आप लोग राजनीति में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। खैर मेरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए शुक्रिया! |
फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से प्राप्त हुए जो मेरे दिल को अत्यंत खुशी देने वाले थे आप सभी का स्नेह व प्यार मुझे जिंदगी भर याद रहेगा आप सभी का दोनों हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करता हूं और भविष्य में भी आपके स्नेह और आशीर्वाद क्यों उम्मीद करता हूं! |
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया न होता,
एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता,
कैसे करूँ शुक्रिया उस भगवान का,
मेरी तो जिंदगी ही हो जाती बेजान,
यदि मैं ने तेरे जैसा दोस्त पाया न होता।
जन्मदिन की शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद, मेरे दोस्त!
|
सभी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, ईमानदारी से, उनकी गर्मजोशी के साथ हार्दिक शुभकामनाएं! मुझे उम्मीद है कि वे सभी न केवल मेरे लिए, बल्कि आपके और हम सभी के जीवन के लिए मज़ेदार होंगे, मज़ेदार, लापरवाह और सुंदर होंगे! |
मेरे खास दिन पर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद। कृपया जान लें कि आप हमेशा मेरे लिए विशेष बने रहेंगे, धन्यवाद! |
Replies to Birthday Wishes Hindi
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप जैसे दोस्त हैं जिन्होंने मेरे जन्मदिन को याद रखा, आपकी जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! |
जन्मदिन पर आपकी शुभकामना
ने दिल को छू लिया,
इस दिन को खुशियों
और खुमार से भर दिया!
|
आपने मुझे जो जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने मेरे जन्मदिन को अद्भुत बना दिया है। धन्यवाद प्रिय! |
जन्मदिन पर मुझे आप लोगों के इतने मैसेज मिले कि मैं व्यक्तिगत रुप से आपको रिप्लाई नहीं कर सकता इसलिए आप सभी को सामूहिक रूप से जन्मदिन कीशुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और शुक्रिया! |
आज मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हू की आपने आप का बहुमूल्य समय निकाल कर जो मुझे मेरे जन्मदिन के इस खास मौके पर जन्मदिन संदेश भेजे है जिसे पड़कर मेरा दिल खुशियों से भर गया है मुझसे इतना प्यार करने के लिए और आप के प्यार भरे संदेशों के लिए आप सभी को धन्यवाद! |
जन्मदिन की मिठास
और भी बढ़ जाती है
जब शुभकामना किसी
खास की ओर से आती है!
आपको जन्मदिन की बधाई भेजने के लिए तहे दिल से शुक्रिया! |
कल मेरा जन्मदिन था और आप सभी साथियों की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो के हजारों बधाई संदेश मिले। आप सभी का दिल से आभार और धन्यवाद। अपना साथ यूं ही बनाए रखना! |
जन्मदिन की बधाई का शुक्रिया
मैं खुद को एक साल और पुराना होने के बारे में नहीं सोचता, मैं मानता हूं कि आप जैसे दोस्त के साथ, खुश होने का यह एक और नया साल है, जन्मदिन की शुभकामना भेजने के लिए आपका शुक्रिया है! |
आप सभी को मेरे जन्मदिन पर प्रेरणादायक और विचार शील संदेश भेजने के लिए और मेरे इस जन्मदिन को याद रख कर मुझे बधाईयां देने के लिए आप सभी का पूरे मन से कोटी_कोटी शुक्रिया! |
मैं अपने दिल की गहराई से आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो आपने अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर मुझे बर्थडे विश किया! |
आपकी प्यारी सी शुभकामनाए के लिए धन्यवाद, मेरा आज का दिन खास बनाने के लिए धन्यवाद, आप मुझसे इतना प्यार करते हो इसके लिए धन्यवाद, बहुत बहुत शुक्रिया मेरा बर्थडे ख़ास बनाने के लिए! |
Best reply for Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन साल में एक बार आता है और मुझे आशा थी की मेरे प्रियजन मुझे मेरे जन्मदिन के मौके पर संदेश जरुर भेजेंगे आप सभी ने जो मुझे संदेश के जरिए प्यार और अपना पन दिखाया है आपका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाए देने पे आप सभी का दिल से शुक्रिया! |
हमारी ये दोस्ती निभाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया, हमेशा साथ निभाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया, मेरे जन्मदिन पर मिला मुझे इतना प्यार, इस प्यार के लिए तुम्हारा शुक्रिया, जन्मदिन की बधाई के लिए शुक्रिया! |
अपने दिल में जगह देने के लिए आभार आपका, जिंदगी में मुस्कान बिखेरने के लिए आभार आपका, विनती है यही कि अपनी छत्र छाया में मुझे बनाए रखिये, हम पे आपके आशीर्वाद के लिए आभार आपका, जन्मदिन की बधाई के लिए धन्यवाद आपका! |
Long Thanks Message Messages for Birthday Wishes
मैं मानता हूं कि आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं कैलेंडर में सिर्फ एक और सामान्य तारीख होगी। वे इसे एक दावत में बदलते हैं जो मुझे पूरे साल याद रहेगा। इस क्षण के लिए आपके योगदान के लिए और दिल को छूने वाले शब्दों के लिए धन्यवाद। मैं इस तथ्य की सराहना करता हूं कि आप मुझे न केवल आज, बल्कि अन्य महत्वपूर्ण दिनों में भी याद करते हैं! |
मेरे प्रिय फेसबुक दोस्तों, आज मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपने व्यस्त जीवन से बधाई देने के लिए समय दिया। आपके शब्दों ने मेरे दिल को उज्ज्वल कर दिया, और इन सभी संदेशों ने मेरे जन्मदिन को और भी विशेष दिन बना दिया। आपके प्यार भरे प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया और मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं! |
मेरे जन्मदिन पर आपके ध्यान और अद्भुत बधाई के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके शब्दों ने मुझे मुस्कुरा दिया, आपकी उज्ज्वल इच्छाओं ने मुझे प्रेरित किया, मुझे जोश और शक्ति, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प दिया। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। कृपया अच्छाई और खुशी, उत्कृष्ट स्वास्थ्य और आत्मा के अयोग्य आशावाद की इच्छाओं के जवाब में स्वीकार करें! |
आज मैंने बहुत सारे सुंदर शब्द और इच्छाएं सुनीं। मैं आपके ध्यान और बधाई के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे जीवन मे रहने के लिए शुक्रिया। और अपने आप से मैं चाहता हूं कि आप जो कुछ भी मेरे लिए चाहते हैं वह कई बार सच हो जाए! प्यार, खुशी और समृद्धि! |
Thanks to all of you for birthday wishes
मैं आप सबका बस एक पल लेना चाहता हूं, और सभी लोगों को बर्थडे की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं! |
दोस्तों आज का यह दिन आप लोगों के बिना कभी भी स्पेशल नहीं रह सकता। आपके बिना मैं इस दिन को कैसे इंजॉय कर सकता हूं? आपने मेरी सारी wishes को पूरा किया है। आप सभी का शुक्रिया! |
आप सब मुझसे इतना प्यार करते है मेरे जन्मदिन को याद रखते है मुझे मेरे जन्मदिन पर बधाई भेजते है मेरे खुशियों की प्रार्थना करते है मैं आपका हमेशा ऋणी हू मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद! |
Thank You For Birthday Wishes to Mother
मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि आपने मेरे बारे में इतना सोचा और मुझे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |
मेरे जिंदगी का एक खास हिस्सा होने के लिए शुक्रिया, मुझे जन्मदिन पर संदेश भेजने के लिए शुक्रिया, मेरे चेहरे की यूं मुस्कान बनाए रखने के लिए अम्मी जी शुक्रिया |
आपने मेरी आज सुबह बना डाली, मेरे जन्मदिन की बधाई देके सवेरे सवेरे वह क्या शायरी मार डाली, आपका दिल से आभार, शुक्रिया, धन्यवाद! |
Birthday Wishes Ke Liye Thanks Messages
आपके लफ्जों से भर गया मेरा जिया, मेरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए, मैं सच्चे मन से करता हूं आपका शुक्रिया! |
दोस्तों मेरे लिए तुम्हारे द्वारा भेजे गए जन्मदिन के बधाई संदेश बहुत मायने रखते हैं। अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें धन्यवाद! |
दोस्त एक साहिल है, सभी तूफानों के लिए, दोस्त एक आइना है ख्याइशों के लिए, जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई देने के लिए, मेरी तरफ से खूब सारा धन्यवाद है आपके लिए! |
मैं आपके द्वारा भेजे गए जन्मदिन के सुंदर संदेशों की गिनती भी नहीं कर सकता। इतना प्यार जताने के लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। धन्यवाद प्रिय! |
आपके बर्थडे विश से दिल को मिला सुकून, कोई हमें याद तो करता है, याद न सही फरियाद तो करता है, ढूंढ लिया आंखों ने एक ऐसा दोस्त, जो बात भले न करें पर याद तो करता है! |
मैसेज फॉर बर्थडे विशेस इन हिंदी
आप नहीं जानते कि आपके द्वारा भेजें गए प्यार भरे जन्मदिन के संदेश मेरे लिए कितने मायने रखते हैं और उन सब के लिए मैं तहे दिल से आप सब का शुक्रगुजार हूं! |
जन्मदिन की बधाई देने वाले तेरा शुक्रिया, दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, कौन करता है इस जमाने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें अपना दोस्त कहने के लिए शुक्रिया, और हर बार यूं ही विश करने के लिए शुक्रिया! |
यह जो आपने मेरे जन्मदिन पर लफ्ज व्यांन किये है! मेरे लिए यह किसी उपहार से कम नहीं, मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करता हूँ! |
यह status उन सभी दोस्तों के लिए जिन्होंने मुझे मेरे जन्मदिन पर याद रखा और अपनी शुभकामनाओं से नवाज़ा मैं सदा आपका आभारी रहूंगा! |
आज आपने मुझे बता दिया की आपके दिल में मेरे लिए कितनी जगह है, मेरे जन्मदिन को खास बनाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया प्रिय! |
FAQs on: Thanks for Birthday Wishes in Hindi
जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई in English: Your wishes made my birthday so special. I’m so happy. Keep me in your prayers.
जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई In gujarati: મારા જન્મદિવસ પર મને યાદ કરનારા દરેક લોકોનો ખૂબ ખૂબ ધન્યવાદ
जन्मदिन की बधाई के लिए आप सबका शुक्रिया आभार In English: Thank you everyone for your lovely wishes and blessings. I feel blessed! Cheers to you all
Best reply for birthday wishes: Thanks for sending me such a sweet birthday wish. Sending you love from the core of my heart.
Short thank you message for birthday wishes: I was truly happy to have you at my birthday party. Your birthday wishes made my day.
जन्मदिन का आभार व्यक्त कैसे करें: जिसने भी आपके जन्मदिन पर आपको बधाई दी हैं तो आपका फर्ज बनता है की आप उसे अपने आभार व्यक्त करें। जन्मदिन पर बधाई का रिप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले सन्देश देखना होगा की कैसा लिखा। यदि ज्यादा शब्दों में है, तो उस संदेश ध्यानपूर्वक देखें और अपने अपने आभार व्यक्त करना शुरू कर दें।
अंतिम शब्द
इस लेख में हमने जन्मदिन पर आभार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद सन्देश लिखे है। कल आपका जन्मदिन गुजरा है और ढेरों बधाइयों में आप खो गए और सोच रहे की इनका जवाव कैसे दूँ, तो हमारा द्वारा पेश किया गया यह जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई हिंदी में संग्रह आपके बहुत काम आएगा। यहाँ हमने 500 से भी ज्यादा चुनिंदा संदेशों एकत्रित किया है, आप इनमे से अपना पसंदीदा रिप्लाई चुन सकते है और अपना आभार व्यक्त कर सकते है।