मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें – Check Samagra ID by Mobile Number

समग्र आईडी कैसे निकाले: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया समग्र पोर्टल अपने आप में ही अद्भुत है, राज्य को डिजिटल बनाने में अहम कदम इस पोर्टल का रहा है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण आईडी है। जिसे समग्र सामाजिकी सुरक्षा मिशन के नाम से भी जाना जाता है। राज्य का नागरिक इस आईडी के बिना या पोर्टल पर पंजीकरण करे बिना जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं, लगभग सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यह आईडी अनिवार्य है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि पोर्टल पर अपना पंजीकरण सफलतापूर्वक कर लिया है परन्तु आप अपना आईडी भूल गए हैं और इसे निकालना चाहते है, तो यह प्रक्रिया बहुत आसान है इसके कई विकल्प हैं जैसे: नाम से, मोबाइल नंबर से, आधार नंबर से अथवा परिवार समग्र आईडी से आदि। इस लेख में हम मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले (How to check Samagra ID by Mobile Number) परिवार समग्र आईडी देखे, Mobile Se Samagra ID Kaise Nikale आदि कि सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं। अपनी आईडी निकलने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़ें: Samagra e-KYC – समग्र आईडी में आधार लिंक करें

संक्षिप्त विवरण: समग्र आईडी कैसे निकाले

लेख का नाम मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें
पोर्टल समग्र
राज्य मध्यप्रदेश
विभाग का नाम समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन
उद्देश्य समग्र आईडी से संबंधित सभी सेवाएं
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक पोर्टल samagra.gov.in

ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे निकालें/देखें

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले

मध्यप्रदेश सरकार पोर्टल पर पजींकरण करने के पश्चात प्रत्येक परिवार को एक आईडी प्रदान की जाती है जिसे Family Samagra ID कहते है, यह आईडी 8 अंकों की होती है वहीं दूसरी आईडी सदस्य समग्र आईडी होती है जो कि 9 अंकों की होती है। परिवार समग्र आईडी में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जुड़ा होता है।

सदस्य समग्र आईडी 9 अंकों की प्राप्त करने के लिए सदस्य के तौर पर परिवार के द्वारा पंजीकरण कराना अनिवार्य है, यदि आपके परिवार के द्वारा अधिकारिक पोर्टल पर आपके नाम का पंजीकरण नहीं है तो यह आईडी आपको प्रदान नहीं की जायेगी। इसलिए अपने नाम का पंजीकरण अपने परिवार आईडी के माध्यम से पहले कर लें, तभी आप अपनी आईडी ऑनलाइन मोबाइल नंबर या नाम से निकाल पाएंगे।

वर्तमान में यदि आप सदस्य समग्र आईडी अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से निकालना चाहते है, तो आपका मोबाइल नंबर आईडी से लिंक होना अनिवार्य है या पोर्टल पर रजिस्टर हो।

महत्वपूर्ण विवरण: 

  • आवेदक का पंजीकरण मोबाइल नंबर
  • आयु सीमा
  • नाम का पहले दो अक्षर

ऊपर दिया गया विवरण आपके पास होना अनिवार्य है, इसी के माध्यम से आप पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से अपनी आईडी निकल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 300 यूनिट फ्री बिजली

Mobile Number Se Samagra ID Kaise Nikale?

इस अनुछेद में हम मोबाइल नंबर से आईडी कैसे निकाल सकते हैं इसी के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, उपर्युक्त विवरण होने के पश्चात आप नीचे दिए चरणों का पालन करके अपनी सदस्य समग्र आईडी निकल या खोज सकते है। समग्र परिवार आईडी नंबर से देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • सर्वप्रथम नंबर से समग्र आईडी (Check Samagra ID By Mobile Number) जानने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://samagra.gov.in/ पर जाएँ,
  • अब पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें,
  • आपकी स्क्रीन पर “समग्र आईडी जाने” का एक विकल्प दिखाई देगा,
  • इसमें आपको कई विकल्प दिखेंगे परन्तु “मोबाइल नंबर से” विकल्प पर क्लिक करना है,

samagra-id-check-by-mobile-number

  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें “मोबाईल नंबर से देखे” का विकल्प देखेगा,
  • यहाँ आपको “सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर” का विवरण दर्ज करना है,

samagra-id-mobile-number-se-nikale

  • सभी विवरण ध्यानपूर्वक भरने के बाद नीचे कैप्चा कोड को दर्ज करना है,
  • अब अंत में “देखें” के बटन पर क्लिक करके अपनी आईडी निकल सकते हैं और उसे अपने मोबाइल या लैपटॉप में सेव एवं प्रिंट कर सकते हैं।
यह देखें: नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें 

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें? 

अपने पंजीकरण मोबाइल नंबर से अपनी सदस्य आईडी देखने का अन्य तरीका इस अनुछेद में हम आपको बताएँगे, क्योंकि कई बार ऐसा होता है की पोर्टल पर अपडेट आती रहती है और हो सकता है नई अद्यतन में उपर्युक्त मोबाइल नंबर से कैसे अपना समग्र आईडी निकालें या खोजें पोर्टल से हटा दिया जाए। इसलिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें और अपनी आईडी देखें।

  • सर्वप्रथम नंबर से समग्र आईडी जानने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://samagra.gov.in/ पर जाएँ,
  • अब पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा,
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर “समग्र आईडी जाने” का विकल्प देखेगा,
  • उसमें पहला विकल्प “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” पर क्लिक करें,
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको “समग्र आईडी जानने हेतु आवश्यक निर्देश” का विवरण देखेगा
  • थोड़ा नीचे स्क्रोल करने के पश्चात “आप अपनी 9 अंको की यूनिक समग्र आई डी निम्न प्रकार से आसानी से जान सकते है” का चरण दिखेगा,
  • इसमें कई प्रकार से आप अपनी आईडी निकाल सकते हैं परन्तु मोबाइल नंबर से आईडी निकालने के लिए 4th विकल्प पर क्लिक करें,

samagra-id-mobile-number

  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें “सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर” का विवरण दर्ज करना है,
  • सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और “देखें” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब कुछ ही समय में आपकी आईडी आपके स्क्रीन पर होगी उसे प्रिंट करके डाउनलोड कर सकते हैं।

लेख सारांश 

समग्र आईडी मोबाइल नंबर से निकालने के लिए अधिकारिक पोर्टल http://samagra.gov.in/ पर जाएँ >> अब “मोबाइल नंबर से” विकल्प पर क्लिक करें >> नया पेज खुलेगा इसमें “सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर” का विवरण दर्ज करके कैप्चा कोड भरें और “देखें” के बटन पर क्लिक करके आप अपनी आईडी निकाल सकतें हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 

लेख से सम्बंधित सवाल – FAQs

Q. समग्र आईडी मोबाइल पर कैसे देखें?

मोबाइल से समग्र आईडी देखें के लिए सर्वप्रथम “क्रोम ब्राउज़र” खोलें अब “samagra.gov.in” सर्च करें और पहली वेबसाइट पर क्लिक करें, अब पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा नीचे स्क्रॉल करें और समग्र आईडी जाने के विकल्प में “मोबाइल नंबर से” पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा इसमें “सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर” का विवरण दर्ज करें अब कैप्चा कोड भरकर “देखें” के बटन पर क्लिक करें।

Q. ऑनलाइन समग्र आईडी निकालने की अधिकारिक पोर्टल कौनसी है?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल शुरू से ही http://samagra.gov.in/ है। वर्तमान में इस पोर्टल से सम्बंधित कई वेबसाइट हैं परन्तु वह सिर्फ जानकारी प्रदान करती हैं।

Q. सदस्य आईडी कितने अंको का होता है?

सरकार द्वारा राज्य के नागरिक की जो आईडी दी गई है वह 9 अंकों की आईडी है, जो राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए सभी को यह आईडी ध्यान में रखना चाहिए।

Q. परिवार समग्र आईडी कितने अंको की होती है?

मध्प्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल की परिवार आईडी 8 अंकों की होती है।

महत्वपूर्ण लिंक्स: 

आधिकारिक पोर्टल Click here
ई-केवाईसी करें Click here
सदस्य पंजीकरण करें Click here
अनुरोध की स्थिति जानें Click here

Leave a Comment