जिओ का नंबर कैसे बंद करें: Jio Ka Number Kaise Band Kare

जिओ का नंबर कैसे बंद करें: वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा जिओ का सिम इस्तमाल किया जाता है, इसका मुख्य कारण है की यह अन्य कंपनी से सस्ता है और इसका नेटवर्क लगभग भारत के हर कोने में हैं। वर्तमान में यदि आप 5g मोबाइल चलाते हैं, तो जिओ आपके लिए अधिक लाभदायक है, क्योंकि यह 5g नेटवर्क को फ्री में प्रदान करता है। यदि हम जिओ की तारीफ़ करें तो यह अन्य सभी नेटवर्क के मुकाबले उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक लाभदायक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सिम जिओ के अच्छे डाटा प्लान एवं पेशेवर सेवाएं इसको और भी अच्छा बनाती हैं, यदि आप इस सिम का उपयोग करते हैं तो आप यह बेहतर जानते होंगे की यह अन्य सभी प्रतियोगी से कितना सस्ता और अच्छा है, परन्तु पिछले कुछ महीनों से इसके उपयोगकर्ताओं को इसकी सेवाएं या नेटवर्क पसंद नही आ रहें है और इसका मुख्य कारण है, नेटवर्क की गति या कंपनी तरफ से रिचार्ज खत्म होने पर बार-बार कॉल आना परेशान करना।

कई बार ऐसा भी होता की लोग फ़ोन खो जानें या चोरी हो जाने के कारण अपनी सिम बंद कराते है, जिससे उनकी आईडी से प्राप्त हुई सिम का कोई दुरूपयोग ना कर सके और यह बिलकुल सही है, यदि आपका मोबाइल चोरी या खो गया है, तो अपनी सिम अवश्य बंद करवा लें।

इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे, यदि आप नेटवर्क की समस्या या फ़ोन खो, चोरी हो जाने पर अपनी सिम का नंबर बंद कराना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए है, इस पृष्ठ में हम ऑनलाइन सिम कैसे बंद करें Jio एवं Jio Sim Block Kaise Kare आदि इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी और आवशयक नंबर प्रस्तुत किये गए हैं, जिनके माध्यम से आप जिओ सिम ब्लॉक कर सकते हैं।

यह भी देखें: वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें

Jio Ka Number Kaise Band Kare

जिओ का नंबर कैसे बंद करें

वर्तमान में किसी भी सिम को बंद करना वेहद आसान हैं और यह आप ऑनलाइन घर बैठे भी कर सकतें है, नीचे हम कुछ चरणों को प्रस्तुत कर रहे हैं, जिनका अनुसरण करके आप अपनी सिम बंद कर सकते हैं। अपना जिओ का नंबर बंद करने के लिए निन्मलिखित चरणों का पालन करें:-

  • जिओ के कस्टमर नंबर पर कॉल करके,
  • ऑफलाइन के माध्यम से,
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से,

यह भी देखें: मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकालें

जिओ के कस्टमर नंबर पर कॉल करके

कस्टमर केयर पर कॉल करके अपनी जिओ सिम का नंबर बंद कराने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-

  • जिओ सिम से 198 पर कॉल करें या अन्य सिम नेटवर्क से केवल 1800 88 99999 पर कॉल करें,
  • नंबर डायल करने के पश्चात अपनी भांषा का चयन करें और कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चयन करें,
  • अब कुछ ही सेकंड में आपकी कॉल को कस्टमर केयर में रेडिरेक्ट कर दिया जाएगा, ध्यान रहे की यहाँ निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए बात करें,
  • कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद आपसे पूंछा जाएगा की आप यह सिम क्यों बंद कराना चाहते हैं, तो अपनी सिम बंद कराने का कारण बताएं,
  • सिम बंद कराने का कारण पूंछने के बाद आपसे आपका नाम और आधार कार्ड का नंबर पुछा जाएगा, आपको सटीक जानकारी देना है,
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी सत्यापित करने के बाद कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगी और आपके जिओ का नंबर कुछ ही देर में ब्लॉक अथवा बंद हो जाएगा।

ऑफलाइन के माध्यम से

यदि आपको इतना ज्ञान नहीं है और कस्टमर केयर पर बात नहीं कर पा रहे है या किसी समस्या के कारण आपकी बात नहीं हो पा रही है तो आप ऑफलाइन भी अपना जिओ का सिम ब्लॉक करा सकते है जिओ ऑफिस जाकर, अपना जिओ नंबर ब्लॉक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-

  • सबसे पहले अपने नज़दीकी जिओ स्टोर पर जाएँ,
  • अब अनुरोध करें की मेरे जिओ सिम बंद कर दी जाए,
  • इसके पश्चात आपसे आपका आधार कार्ड की मांग की जायेगी,
  • आप अपना आधार साथ ले जाएँ और उन्हें दिखाएँ
  • अब एक जिओ सिम कार्ड ब्लॉक का फॉर्म आपको दिया जाएगा,
  • आपने वह फॉर्म सही से भरना है, फॉर्म भरने के बाद उसे जमा कर दें,
  • अब आपकी सिम 24 घंटों में बंद कर दी जायेगी।

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से

अपनी सिम को आप जल्द ही ब्लॉक करने के लिए जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बंद कर सकते है, यह प्रक्रिया बहुत आसान है, नीचे हम कुछ चरण आपके साथ साझा कर रहे है उनका अनुसरण करके आप अपनी जिओ सिम ब्लॉक कर सकते है।

  • सबसे पहले जिओ की आधिकारिक वेबसाइट jio.com पर जाएँ,
  • अब लॉगिन अनुभाग पर क्लिक करके अपना जिओ नंबर दर्ज करके “Generate OTP” पर क्लिक करें,

Jio Sim Block

  • इसके पश्चात कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा,
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त की गई OTP दर्ज करें और अपने नंबर को सत्यापित करें,

Jio Number Block Kare

  • नंबर सत्यापित करने के बाद अकाउंट का दासबोर्ड खुल जाएगा जिसमें आपको जिओ से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएंगी,
  • नीचे स्क्रॉल करने पर “Account Setting” में “Report Lost Sim” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें,

Jio Number Band Kare

  • अब अपना “Lost Sim Number” दर्ज करें और “Proceed” पर क्लिक करें,

Lost Jio Number Block

  • इसके पश्चात केटेगरी चयन करें अपनी “Date of Birth” के माध्यम से आप अपना नंबर सत्यापित कर सकते हैं,
  • जन्मतिथि दर्ज करने के बाद आपका “Alternative” नंबर या ईमेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा,
  • अब “Alternative Number” के माध्यम से अपना नंबर सत्यापित करने के लिए “Generate OTP” पर क्लिक करें,
  • प्राप्त हुई OTP दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करें, अब अपनी सिम बंद करने का कारन बताएं और “Submit” पर क्लिक करें,
  • अब आपका नंबर 30 मिनट जिओ द्वारा बंद कर दिया जाएगा।

लेख सारांश: 

जिओ का नंबर बंद करने के लिए 198 पर कॉल करें, यदि अन्य मोबाइल नंबर है तो 1800 88 99999 पर कॉल करें और जिओ ग्राहक केयर से सम्पर्क करें और अनुरोध करें की मेरा सिम निष्कर्ष कर दिया जाए, आपसे कुछ कारण पूंछे जाएंगे कारण बताने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक बताएं इसके पश्चात आपके नंबर को 10 मिनट के बाद बंद कर दिया जाएगा।

Note: यदि आपका सिम खो गया है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट या अप्प के माध्यम से अपना जिओ का नंबर बंद नहीं करा सकते हैं, क्योंकि उसमें नंबर सत्यापित करने के लिए OTP प्राप्त होना अनिवार्य है।

Leave a Comment