वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें – 1 Minute Me Password Pata Kare

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें: वर्तमान समय में कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग करने वाले व्यक्ति वाईफाई को अधिक उपयोग करते है। क्योंकि मोबाइल डेटा के मुकाबले Wifi का उपयोग करना सस्ता पड़ जाता है, ऐसे में हमारे घर के आस पास कई ऐसे वाईफाई कनेक्शन सक्रिय रहते है, जिन्हे हम कनेक्ट करने में सक्षम नहीं हो पाते क्योंकि किसी भी वाईफाई को अपने हॉटस्पॉट से जोड़ने के लिए उसका पासवर्ड पता होना अनिवार्य होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई बार ऐसा होता है की हम अपनी पसंदीदा मूवी या सीरीज डाउनलोड करते या देखते है लेकिन डाटा खत्म होने के कारण उसको डाउनलोड करने में असफल रहते हैं। अब ऐसे में हमारे मस्तिष्क में Wifi का ध्यान आता है और मोबाइल की सेटिंग में जाकर Wifi देखतें है की इस समय किसका Wifi हमारे मोबाइल में आ रहा।

आस पास के कई Wifi कनेक्शन आते है परन्तु उनपर पासवर्ड की वजह से हम उन्हें सक्रीय नहीं कर पाते है, इसलिए आज के इस लेख में हम आपको वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें App एवं 1 मिनट में किसी पब्लिक वाईफाई का पासवर्ड पता करें आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में प्रस्तुत करेंगे। अतः आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें तभी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

यह भी देखें: भारत का सबसे बड़ा रेलवे जोन कौन सा है?

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें? 

वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें

हर व्यक्ति फ्री की चीज़ चाहता है और ऐसे में डाटा की बाते आए तो कोई कैसे छोड़ सकता है। इस लेख में हम आपको फ्री वाईफाई पासवर्ड वाईफाई का पासवर्ड पता करने वाला ऐप एवं Wifi Ka Password Kaise Jane Tricks बताने जा रहे है और एक मेथड है जिसमे आपको अप्प डाउनलोड करना नहीं पड़ेगा लेख के अंत में आप उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Wifi Ka Password Pata Karne Wala App

गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई ऐसे आप मिल जायेंगे परन्तु उनमें से अधिक अप्प सही हो होते है और फ़ालतू में आपका डाटा खत्म कराते है, इसलिए उन अप्प से दूर रहें नीचे हम एक अप्प के माध्यम से आपको Wifi का पासवर्ड कैसे पता करे आदि के बारे में बताने जा रहे है, आप सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Overview Info: 

App Name WiFi Password Map Instabridge
Size 60.3 MB
Publisher Degoo Backup AB – Cloud
Android Require 5.0
Total Download 100M+
Play Store Download
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोल लेना है
  • अब सर्च बार में Instabridge सर्च करना है
  • आपके सामने कई अप्प आएंगे परन्तु आपको WiFi Password Map Instabridge को डाउनलोड करना है
  • अब अप्प को ओपन करके अपने गूगल खाते से जोड़ें
  • अपना खाता जोड़ने के बाद यह पूरी तरीके से सक्रीय हो जाएगा
  • सभी आवश्यक परमिशन को अनुमति दे देना है।
  • Wifi वाले सेक्शन में find की गई सभी Wifi spot आपके सामने आ जाएँगी
  • आप जिसका भी पासवर्ड पता करना चाहते है उसके आगे show password लिखा होगा उसपर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही कुछ सेकंड का विज्ञापन आपकी स्क्रीन पर आएगा आपको उसे देखना है
  • विज्ञापन का अंत होते है Password आपके सामने होगा
  • अब उसे कॉपी करके Wifi connect करें।
  • इस प्रकार आप किसी का भी Wifi का पासवर्ड पता करके लाभ उठा सकते हैं।

Note: इस अप्प में आपको मैप का विकल्प भी प्रस्तुत किया है इससे आप अपने आस-पास की बाइफाई की location भी पता कर सकते हैं साथ ही VPN का विकल्प उपलब्ध है आपको अन्य अप्प को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़गी।

Tenda Router Se Pata Kare Wifi Password

टेन्डा राऊटर के माध्यम से आप Wifi का पासवर्ड पता कर सकते हैं, यदि आप किसी अप्प को अपने उपकरण में स्थापित नहीं करना चाहते तो यह अनुछेद केवल आपके लिए है। सभी चरणों को follow करें और बड़ी आसानी से किसी का भी पासवर्ड पता करें। यह हमारी गुप्त ट्रिक है, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

  • Tenda राऊटर के माध्यम से यदि आप किसी का भी बाइफाई पासवर्ड पता करना चाहते है तो सबसे पहले आपको वेब पेज में जाना पड़ेगा और वेब पेज में जाने के लिए क्रोम ब्राउज़र में http://192.168.0.1 लिख कर सर्च करना है
  • अब टेन्डा राऊटर का वेब पेज आपकी स्क्रीन पर होगा
  • वेब पेज पर ही आपको राईट साइड में थ्री लाइन दिखेंगी उसपर क्लिक करना है
  • यहाँ अब Wireless Settings का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है
  • अब नए टैब में एक पेज खुलेगा जिसमे आपको username और password दिख जाएगा
  • अब नीचे स्क्रॉल करने पर Ok का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करके Wifi connect कर लेना है।

Note: प्राप्त हुआ Wifi पासवर्ड और नाम अपने फ़ोन में सेव कर लें क्योंकि जब भी आपको जरूरत पड़ेगी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक वह पासवर्ड चेंज ना हो जाता है।

अपनी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें 

हमारी अनुमति की बिना ही हमारे मित्र या परिवार में वाईफाई को सक्रिय करके डाटा खत्म कर देते है, ऐसे में अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए यह होता है की हम अपनी वाईफाई का पासवर्ड इतना कठिन और लम्बा रख देते है और बक्त आने पर भूल जाते है, ऐसे में हम अपने मोबाइल का बाइफाई का पासवर्ड पता करने में मुश्किल हो जाती है। नीचे हम कुछ चरण बता रहे है, इनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी wifi का password पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपनी फ़ोन की Setting को ओपन कर लेना है
  • फ़ोन की सेटिंग में ऊपर ही Other Wireless Connection का विकल्प होगा
  • उसपर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही ऊपर ही आपको Personal Hotspot का ऑप्शन दिखेगा
  • उसपर क्लिक करें
  • अब Personal Hotspot Setting में आपका Security पासवर्ड दिख जाएगा।
  • तो कुछ इस प्रकार आप अपनी ही वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Note: यह जो चरण हमने आपको ऊपर प्रस्तुत किए यह Oppo मोबाइल के हैं यदि आपका मोबाइल ओप्पो का है तो आप कुछ इस प्रकार अपनी वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकतें है। यदि अन्य कंपनी का है तो उसकी अन्य स्टेप होंगे।

लेख से संबंधित सवाल: FAQs

Q. किसी भी वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करे?

वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए Instabridg अप्प को डाउनलोड करें और जीमेल को जोड़कर खाता सक्रीय करें Wifi विकल्प पर आस-पास के Wifi connection आ जायेंगे उनके आगे show password पर क्लिक करके आप किसी भी वाई फाई का पासवर्ड पता लगा सकतें हैं।

Q. क्या कोई ऐसा ऐप है जो वाईफाई पासवर्ड दिखा सकता है?

जी हाँ! प्ले स्टोर पर कई ऐसे अप्प उपलब्ध हैं, जो वाईफाई पासवर्ड दिखते हैं। यदि आप कुछ अप्प की बात करें तो उनमे Wifi Map, Instabridg, Wifi Master, Wifi WPS WPA Tester एवं Wifi Analyzer आदि हैं जो टॉप पर हैं।

Q. क्या हम वाईफाई पासवर्ड ढूंढ सकते हैं?

हाँ! आप अपनी वाईफाई का पासवर्ड आसानी से ढूंढ सकते है, अपने मोबाइल की setting में जाकर Other Wireless Connection पर क्लिक करके Personal Hotspot पर क्लिक करना है। यहाँ से ही आप अपना वाईफाई का पासवर्ड ढूंढ सकते हैं।

अंतिम शब्द: 

किसी की भी वाईफाई का पासवर्ड पता करने के लिए हमने इस लेख में सम्पूर्ण ज्ञान दिया है साथ ही अपनी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें इस पर भी एक अनुछेद प्रस्तुत किया है। हमे आशा है की यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा और किसी का भी वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें इसको पढ़ें का समझने के लिए अन्य लेख पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे टिप्पड़ी के माध्यम से बता सकतें है।

यदि आप ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी पड़ना पसंद करते है तो हमारे व्हाट्सप्प एवं टेलीग्राम चेंनल से जुड़ सकते हैं हम प्रतिदिन ऐसी ही जानकारी वहां साझा करते हैं।

Leave a Comment