लडकी को आय लव यू कैसे बोले – Ladki Ko I Love You Kaise Bole?

लडकी को आय लव यू कैसे बोले – सच्चा प्रेम जीवन में केवल एक ही बार होता हैं और यह जब होता है तो इसके बिना जीवन सम्पूर्ण नहीं कर मिलता है। जीवन में प्रेम हर व्यक्ति को होता है प्रेम होने के बाद हर व्यक्ति बदल जाता है, चाहे वह कितना ही गुस्से वाला क्यों ना हो परन्तु किसी से प्रेम के बाद वह मधुर और मीठी बोली बोलने लगता है। जिससे प्रेम होता है उससे इज़हार करना भी जरूरी होता है, यदि आप लेट हो जाते हैं तो बहुत देर हो जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रेम होने के बाद हर व्यक्ति थोड़ा शर्माने लगता है और जिससे प्रेम होता है उसके सामने प्यार का इज़हार करना बहुत कठिन होता है। यदि जिससे आपको प्यार हुआ है वह आपकी मित्र है तो और भी ज्यादा डर लगता है। यदि आप उसको अपने प्यार का इज़हार करते है परन्तु आपके मित्र के दिल में आपके लिए ऐसा कुछ नहीं तो आपकी मित्रता भी खत्म हो जाती है। इसलिए यदि आपको लगता है की आप अपने मित्र से प्रेम करने लगे हैं और उसे अपने प्यार का इज़हार करना चाहते है, तो पहले थोड़ा समझ लें की उसके दिल में भी मेरे लिए प्रेम है या नहीं।

इस पृष्ठ में हम आपको लड़की को आय लव यू कैसे बोले, आई लव यू बोलने का तरिका और लड़की से अपने प्यार का इज़हार कैसे करें  आदि के बारे में कुछ जानकारी प्रस्तुत करेंगे। यदि आप अपने प्यार के सामने आय लव यू बोलने में हिचकिचाते हो तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

लडकी को आय लव यू कैसे बोले

यह भी पढ़ें: लव लेटर हिंदी में – Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose

आई लव यू बोलने का तरिका

जिस लड़की से प्रेम होता है उससे “आई लव यू” बोलने में हर व्यक्ति काँपता है। इसी का कारण है हम अपनी मोहब्बत के प्रति अपनी भावनाओं को छिपाना पसंद करते है। अपने प्रेम के प्रति आई लव यू लिख कर देना अलग बात होती है कई प्रेमी लव लेटर के माध्यम से अपने प्यार का इज़हार कर देते है परन्तु लिखित में वह बात नहीं आती जो आप सामने से प्रोपोज़ करते है। इसलिए जब भी आप अपने प्यार का इज़हार करें तो सही तरीके से आई लव यू बोलें। यहाँ हम कुछ ऐसी बातें आपके साथ साझा कर रहे जो आपको आपके प्रेम के प्रति इज़हार करने में मदद करेंगी।

 ज्यादा समय साथ में बिताएं: अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने प्रेमिका के साथ बिताने की कोशिस करें, आप चाहे जितना भी व्यस्त रहते हो परन्तु अपने प्रेमिका के साथ 3-4 घंटे अवश्य व्यतीत करें। क्योंकि साथ में रहने पर एक दुसरे को अच्छी तरह से पहचान पाओगे एवं अन्य ऐसी बातें होंगी जो आपकी यादगार होंगी।

शायर बनकर आई लव यू बोलें: प्रेम होने पर हर व्यक्ति शायर बन जाता है क्योंकि दिल की वह बातें अपने आप लफ़्ज़ों पर आने लगती है। बातों ही बातों में आप अपनी शायरी के माध्यम से अपने प्रेमिका को अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं। यदि आपको शायरी नहीं भी आती तो गूगल पर हज़ारों ऐसी वेबसाइट है जो प्यार भरी शायरी संग्रह प्रस्तुत करती है।

घुमाने ले जाएँ: अपने प्यार का इज़हार करने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है आप अपनी प्रेमिका को घूमने ले जा सकते हैं। घुमाने का मतलब यह नहीं की लम्बे टूर पर ले जाएं अपने पास की ही किसी ऐसी जगह ले जाएं जो प्रसिद्द हो और वहां दिल को काबू में करके अपने जवान से अपने प्यार का इज़हार करें।

पैसा खर्च करें: जब भी आप अपनी प्रेमिका की साथ में हो या आपके अन्य मित्र भी आपके साथ हों तो पैसे ख़र्च करने में बिलकुल भी ना शर्माएं। क्योंकि ज्यादातर लड़कियां पैसों पर ही मरती है। यह नहीं कह रहा की जब आप अपने दोस्तों के साथ या किसी अन्य के साथ हैं तो अपने ही पैसे खर्च करें। कहना का मतलब है आप ज्यादा कंजूसी ना करें उन सब में सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने की कोशिश करें।

अन्य लोगों की मदद करें: लड़कियों को अन्य लोगों की मदद करना अवश्य पसंद होता है क्योंकि लड़की कमजोर दिल की होती है। यदि आप अपनी प्रेमका के साथ हैं और आपको कोई ऐसा व्यक्ति नज़र आता है, जिसकी आप मदद कर सकते है तो अवश्य करें। किसी भी बेसहारा व्यक्ति की मदद आप कर सकते है। इससे लड़की आपकी ओर आकर्षित होगी।

मॉल में ले जाएँ: अपने पास के मॉल में घुमाने ले जाएँ और जो उसको पसंद हो वह दिलाएं इसी बीच आप उसको डिनर पर बुला सकते है और अपने प्यार का इज़हार बड़ी आसानी से कर सकतें हैं। यदि लड़की आपके साथ डिनर पर आने में हाँ कर देती है, तो समझ जाएँ की वह आपके प्यार में गिर गई है। सही मौका देखकर आप आई लव यू बोल सकते है।

सरप्राइज़ दें: अपनी प्रेमिका के प्रति आप अपनी भावनाओं को सरप्राइज़ के माध्यम से जाता सकते है। सरप्राइज़ हर किसी को पसंद होता है, आप अपने प्यार को उनका पसंदीदा गिफ्ट देकर या कुछ ऐसा करके जो पहले उसने ना किया हो। इसी बीच आप अपने प्यार का इज़हार भी कर सकते है।

लड़की को बोलने दें: हर लड़की चाहती है की उसका जीवन साथी उसकी सारी बातें ध्यान से सुने और उनपर गौर करे। इसलिए जब भी आप उसके साथ हों तो उसकी बातों को ध्यान से सुनें और उसे ऐसा लगना चाहिए की आप उसकी बातों पर ही गौर कर रहे हैं।

डर को भगाओ: जब आप आपने अपने प्यार को इज़हार करने का मूड बना ही लिया है तो अब सिर्फ आपको अपने दिल की सुन्नी है दिमाग की नहीं दिल से बिलकुल डर को निकल देना है और अपने प्यार का इज़हार करना है। आई लव यू बोलने में जज्बातों को बिलकुल भी नहीं दवना है।

शांति वाली जगह पर ले जाएँ: आई लव यू बोलने के लिए आप अपने पार्टनर को किसी ऐसी जगह पर ले जाएँ जहाँ बिलकुल शान्ति हो और आप दोनों के अलावा वहां कोई और ना हो। शांतिपूर्वक जगह में अपने प्यार का इज़हार करने का मज़ा ही अलग होता है।

अंतिम शब्द:

अंत में हम आपसे बस यही कहेंगे की अपने प्यार को आई लव यू बोलने के लिए डर को दूर भगाना है, अपनी भावनाओं को बिलकुल भी नहीं छिपाना है। अंतरमन की नहीं सुन्ना है अपने दिल की सुन्ना है ऐसा करने से आप अपनी प्रेमिका को आई लव यू बोल सकते है। इस पृष्ठ में हमने आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की है। यदि आप अपने प्यार को लव लेटर के माध्यम से इज़हार करना चाहते है तो हमने इसपर भी एक पृष्ठ लिखा है उसे आप चेक कर सकते है।

अन्य लेख: 

Leave a Comment