शादी कार्ड शायरी 2023 – Wedding Card Shayari in Hindi
Invitation शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2023: एक व्यक्ति के जीवन में विवाह के दिन सबसे महत्वपूर्ण होते है, जैसे-जैसे विवाह के दिन नज़दीक आते बैसे ही ज़िम्मेदारियाँ भी आने लगती है। हर व्यक्ति चाहता है की उसके विवाह में कोई कमी ना हो, क्योंकि जीवन में शादी एक ही बार होती है। विवाह के कुछ दिन पहले सबसे महत्वपूर्ण कार्य शादी कार्ड का होता है, शादी कार्ड छपबाना आसान कार्य है परन्तु शादी के कार्ड पर लिखी जाने वाली शायरी जिसे निमंत्रण शायरी कहते है, इन कुछ शब्दों को सही तरीके से लिखवाना कठिन कार्य है।
क्योंकि जब आप शादी कार्ड प्रिंट कराते है, तो वह आपसे विवाह निमंत्रण शायरी हिंदी अवश्य पूंछते है। यदि आप अपनी या अपने मित्र एवं परिवार में किसी का भी विवाह निमंत्रण कार्ड छपवा रहे है, तो शायरी पता होना अनिवार्य है। इस पृष्ठ में हम शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी का विशाल संग्रह पेश कर रहे हैं। यह शायरी हिन्दू एवं उर्दू में लिखी जाएंगी जो Hindu, Muslim दोनों के लिए होंगी।
यह भी देखें: शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश
शादी कार्ड शायरी
कोमल मन है रिश्तो का धन है,
थोड़े है नादान,
मंगलमय हो जीवन बच्चों का आकर दे वरदान!
छोटे पुत्र की शादी
इस महीने कर रहे है,
बैसे तो आप आते नहीं अपने दोस्त के यहाँ
लेकिन अपने बेटे की शादी में अवश्य आना।
शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से
नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें!
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे
हमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे!
यूँ ही अपना आशीर्वाद हम पर बनाए रखें,
यूँ ही हमारे यहाँ पधारते रहे,
आपके आने से शादी में चार चाँद लग जाएंगे।
बहन की शादी के लिए बाल मनुहार
एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है
और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक
बना देती है!
आपका आशीर्वाद ही हमारे लिए सब कुछ है,
इसलिए निवेदन है आपसे शादी में अवश्य आएं।
यह भी पढ़ें: New Born Baby Wishes in Hindi
शादी कार्ड का निमंत्रण शायरी 2023
प्रभु की कृपा है संयोग स्वयं जुड़ गया है,
अपनों के स्वागत के लिए अवसर मिल गया है!
करके सोलह श्रंगार ,प्रीती की चुनर सिर पे डाल,
भीगी पलकें लिए लाडली जाएगी अपने ससुराल !
निवेदन है आपसे हमारा
की हमारी शादी में आप अवश्य आना,
यूँ तो लोग आएंगे बहुत
लेकिन जब आप आएंगे तो चार चाँद लग जाएंगे !
नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे
चाचू की शादी में सबको मनाएंगे!
करिश्मा है उपरवाले का कि ये रिश्ता करीब होता है ।
शादी उसी से होती है जो जिसका नसीब होता है!
बांध लगन का धागा , उबटन हल्दी चन्दन का,
तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का!
एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश,
प्रथम निमंत्रण आपको आप ब्रह्मा विष्णु महेश!
खुशियों की रात होगी,
जशन जरा हट के होगा,
हमारे मामा की शादी में अंदाज
जरा हट के होगा!
दुनिया को जो नियम हैं, हमने भी निभाया है,
बेटी को हमने अपनी, आज दुल्हन बनाया है!
इस नन्नी गुड़िया को आपने गोद में खिलाया है,
इस दिन इसका विवाह हैं।
आपसे निवेदन है की अपना आशीर्वाद देने के लिए
शादी में अवश्य पधारें।
यह भी पढ़ें: Thanks for Wishes in Hindi – बधाई का रिप्लाई
विवाह निमंत्रण शायरी हिंदी
मंगल परिणय के शुभ अवसर पर,
सहभागी होकर हम पर उपकार करें!
पार्वती ने मुस्कुरा कर कहा शंकर जी के कान में,
हम भी सम्लित होगे (रीमा और अर्जुन ) के विवाह में!
कोमल मन है रिश्तो का धन है, थोड़े है नादान
मंगलमय हो जीवन बच्चों का आकर दे वरदान!
रसगुल्ले मिठाई खाके रास मलाई
खाके जाना जी हमारे चाचा जी की
शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी!
यूँ तो आयेंगे हज़ारों लोग
यूँ तो मिलेंगे गिफ्ट और बधाई लाखों
परन्तु जब तक आप नहीं पधारेंगे
हम इस विवाह को संपन्न नहीं करेंगे।
शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से
नवयुगल, सफल जीवन की शुरूआत करें!
भेज रहे है स्नेह निमत्रण प्रियवर तुम्हे
बुलाने को हे मानस के राज हंस तुम
भूल ना जाने आने को!
Wedding Invitation Messages in Hindi
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ध्वज !
मंगलम पुंडरीकाक्षाय मंगलाय तनो हरि!
कोशिश की पर रहा विवश,
मैं स्वयं द्वार न आ पाया,
इस लिए निमंत्रण देने को,
मई पत्र रूप बनकर आया!
मिलन है दो परिवारों का,रस्म है
ख़ुशी मनाने की,
हम सबको इन्तजार है
बस आपके आने का!
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में, जैसे हँसता है
फूल बहारो के बीच में रोशन हो आप इस तरह
दुनिया में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच में!
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा,
निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा!
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है,
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ और है!
भेजा है निमंत्रण बड़े प्रेम से तुम्हे बुलाने को
हे प्रियवर भूल ना जाना आने को!
दो दिल मिलेंगे, ख़ुशी मनाने का रश्म है,
आपका हमें इन्तजार रहेगा, शादी का जश्न है!
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है!
ख्वाब में आयेंगे मैसिज़ की तरह दिल में
बस जायेंगे रिंगटोन की तरह
खुशियाँ कम ना होगी बेलेंस
की तरह हमारी मौसी की
शादी में बिजी ना होना नेटवर्क की तरह!
मंगल भवन अमंगल हारी !
द्रवहु सुदसरथ अजर बिहारी!
Shadi Card Ke Liye Shayari
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
पुरा परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनंदन है!
क्या इबादत है कुदरत की कौन किसके करीब होता
विवाह उसी से होता जो जिसके नसीब में होता!
लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा!
भाइयो का प्यार , बहनों का दुलार ,
मामा जी लेकर आये प्रेम भरा उपहार!
पानी तो पानी है पर गंगाजल कुछ और है
आना तो सबको है पर आपका आना कुछ
और है!
सर्व मंगल मांगल्ए शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरन्ए त्रयंबिके गौरी नारायणी नमोस्तुते!
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे,
हम खुश होंगे जब आप हमारी शादी में आएंगे!
विवाह निमंत्रण संदेश
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को,
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को!
घर में ताला मार कर आओ कोई बहाना नहीं चलेगा
हमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना पड़ेगा!
मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने !
हम सबको इंतजार है बस आपके आने का!
आशा है मोहब्बत की रस्मे निभायेंगे,
दिल के रिश्ते को और भी मजबूत बनायेगे,
पल भर के लिये ही सही आप आयेगे,
फूलो की क्या बात हम तो दिल बिछायेगे!
हल्दी है चंदन है रिश्तों का बंधन है,
आपका हमारे चाचा की शादी में
हार्दिक अभिनंदन है!
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में,
बाबुल का घर छूट गया एक दिन शहनाई में!
विवाह निमंत्रण शायरी हिंदी
शादी के शुभ अवसर पर अपनों का साथ होता है,
आशीर्वाद देने के लिए बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है!
कृपया शादी में अवश्य पधारें!
ना जॉब ना दफ्तर कोई भी बहाना नहीं चलेगा
आपको हमारे चाचू की शादी में आना ही पड़ेगा!
हल्दी है चंदन है रिश्तों काअटूट बंधन है,
हमारे परिवार में आपका हार्दिक अभिनंदन है!
जिन्दगी के खास मौके पर हर किसी का इंतजार होता है,
खुशी के मौके पर वही आते है,
जिन्हें अपनों से प्यार होता है!
शादी का मतलब यह नहीं कि एक
आदर्श जोड़ी बनकर साथ रहें शादी
का मतलब यह है कि एक-दूसरे की
कमियों को स्वीकारते हुए साथ रहा जाए!
Mausi Ji Shadi Ke Liye Card Shayari
शंकर जी के डमरू पर गौरा जी करे डांस
क्या सोच रहे हो मौसी जी की शादी का आया है चांस!
मण्डप सज हुआ है, महफिल यहाँ जमी है,
हर कोई देख रहा है, बस आपकी कमी है,
खुशियों की रात होगी, उत्सव जरा हट के होगा
मेरी बुआ की शादी है, अंदाज जरा हट के होगा!
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक यह संसार रहे!
सोलह सावन बीत गया बाबुल की अगने में
बाबुल का घर छूट गया एक दिन सजने में!
कोल्डड्रिंक पिलाएंगे पॉपकॉर्न खिलाएंगे
अरे तुम शादी में आओ तो धूम मचाएंगे!
शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी hindu
आते है जिस भाव से, भक्तों के भगवान,
उसी भाव से आप भी, दर्शन दे श्रीमान!
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है!
थोड़ा गाना भी होगा खूब बजाना भी होगा !
बच्चो की शादी है आप सबको आना भी होगा!
छायेगा मंडप , बैठेगी दुल्हन,
चढ़ेगा तेल , लगेगा उबटन!
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान!
शादी में जरूर आना शायरी
लिफ़ाफ़े में डालकर ढेर सारे नोट लाना है,
मेरे मामा की शादी में जलूल जलूल आना है!
हमारे मामा की शादी में जलूल जलूल आना
लेकिन दारु का पेग अपने साथ मत लाना!
बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम
तरुवर की चिड़िया रे दाना चुग के
उड़ जायेंगे पिया मिलन की घडिया रे!
आतुर नयन कर रहे है आपकी प्रतीक्षा
आप पधारे सपरिवार हमारे द्वार
शुभ घडी की इस मंगल बेला पर
नव दम्पति को दें ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार!
बांध लगन का धागा , उबटन हल्दी चन्दन का,
तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का!
Marriage Invitation Card Shayari in Hindi
हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए!
सूर्य सा प्रभावशाली तेज है आपका,
चाँद जैसा उजला स्वभाव है आपका,
अनुशासित जीवन से सजाया है परिवार,
धन्य हैं हम जिसे मिला आपका संसार!
आशा है कि आपके पास एक लंबा और सुखी ,
प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा। हमेशा एक
दूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें ताकि आप का
जीवन खुशहाल हमेशा रहे, शादी मुबारक हो!
बस इतनी आरजू की दावत कबूल हो।
दिल में ख़ुशी हाथ में उल्फत का फूल हो!
नाचना, गाना और पूड़ी, रसगुल्ले खाना जी,
चाचा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी!
एक अच्छी जीवन संगिनी आपको खुश रखती है
और एक खराब जीवन संगिनी आपको दार्शनिक
बना देती है!
लड़के का नाम’ वंश का रजत दुलारा,
सब की आँखों का है तारा,
बड़ो की आशीषों से पायेगा,
जीवन का मधुर सहारा!
शादी के कार्ड पर लिखने वाली शायरी Muslim
इतनी आरजू है की दाबत क़ुबूल हो,
दिल में खुलुश हाथ में उल्फत का फूल हो,
फलक से चाँद उतरेगा सितारे मुस्कुरायेंगे,
मेरी बेटी की शादी में जब आप तशरीफ़ लाएंगे!
शादी हमारे घर में है इनायत रसूल की,
दाबत क़ुबूल करना है सुन्नत रसूल की!
ज़िन्दगी का वह लम्हा आया खुसी का वो दिन आया
जीवन का नया पैगाम लाया इसलिए हमने आपको बुलाया!
ख़ुशी का वो पल आया जीवन का नया पैगाम लाया,
दिल के करीब है,
आप इसी लिए हमने आपको बुलाया!
मिलन है दो दिलों का, रस्म है ख़ुशी मनाने का,
हम सबको इन्तजार है बस आपके आने का!
नजर हो जसिपे तेरी उसका पूछना ही क्या,
तेरी नजर है खुदा की नजर या गरीब नवाज़!
अल्लाह की मर्जी से ही शादी का रिश्ता जुड़ता है,
शादी वाले घर में मेहमानों के आने से ख़ुशी उमड़ता है!
पूरी सब्जी खा के कॉफ़ी पी के जाना भाई,
भाईजान की शादी है पक्का पक्का आना भाई!
खुशियों की रात होगी जशन जरा डट के होगा,
हमारे चाचा की शादी में अंदाज जरा हट के होगा!
कार्ड में छपने वाली शायरी
गंगा की आंचल से सरिता की धार रहे,
सफल रहे जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे!
प्यार में बंध रहे है, एक प्यारे रिश्ते का बंधन है,
पूरे परिवार सहित आपका हार्दिक अभिनन्दन है!
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी
शादी में आएंगे!
सुनो लिफाफे में फटे नोट मत फ़साना
हमारे दीदी की शादी में जलूल जलूल आना!
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में!
इस कदर आपकी इनायत का यकीं है दिल को,
होठ बेचैन है हाल इजहार के लिए!
हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए,
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए,
हम स्नेह से आपको बुलाते है
आपके आशीर्वाद के लिए!
भेज रहे है स्नेह से निमंत्रण मान्यवर आपको बुलाने को
हैं रिश्तों के राजहंस आप भूल ना जाना आने को!
बाल मनुहार शायरी 2023
DJ मीजे हुए पुराने आर्केस्ट्रा का ज़माना है
चाचू की शादी में सबको जलूल जलूल आना है!
डीजे म्यूजिक पे बाबू करेगा डांस
आपके भाई के शादी का आया है चांस!
सुनो बफर सिस्टम है सब खा कर जाना जी
बुआ की शादी है आपको पक्का आना जी!
ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का ज़माना है
चाचू की शादी में जलूल जलूल आना है!
हिंदी में शादी का निमंत्रण कार्ड के लिए शब्दों
दो दिलो का मिलन है, प्यार का संगम है,
छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है!
खुदा गवाह डोबाल हर एक ख़ुशी होगी ,
लग रहा खूब बंदगी होगी
है इल्तेज़ा मेरे नूर की शादी में ,
करम जनाब की तशीरफ़ लानी होगी!
कोमल मन है, रिश्तों का धन है, थोड़े है नादान,
मंगलमय बच्चों का जीवन हो आकर दे वरदान!
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में,
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में,
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद में!
जहमत उठा के आप जो तशरीफ़ लाये हैं,
और की क्या कहे हम खुद दिल बिछाये हैं!
शुभ आशीर्वाद मिले आपका,
सादर हमारा निमंत्रण स्वीकार करें,
आपके शुभ आशीर्वाद से नवयुगल,
सफल जीवन की शुरूआत करें!
दोस्तों के लिए, शादी का निमंत्रण शब्दों
जहमत उठा कर आप जो तशरीफ़ लाएंगे,
कलियों की क्या वरसात
हम दिल भी विचायेंगे!
रंगे निशात बज्मे दो आलम पे छा गया,
जिस दिन का इंतज़ार था वह दिन आ गया!
किस कदर आपकी आमद का यकीन है,
दिल को होंठ बेचैन है,
इज़हार तसब्बर के लिए !
बढ़ गई रौनके महफ़िल तुम्हारे आने से,
दिल ने खुश आमद कहा लव ने आफरीन कहा!
शादी का निमंत्रण संदेश whatsapp . के लिए
नूरे नज़र के शादी में तशरीफ़ लाएंगे,
आँखे बिछा कर बैठे हैं हम इंतज़ार में!
मैं खुश होकर किस्मत पर अपनी नाज़ करूँ,
जो मुझ गरीब की दाबत क़ुबूल हो जाए!
जरा तकलीफ तो होगी यकीनन आने जाने में,
मगर खुशियां मेरी बढ़ जाएंगे आपके आने में!
अंतिम शब्द:
इस पृष्ठ में हमने शादी कार्ड (Wedding Card) के लिए शायरी एवं संदेशों का विशाल संग्रह पेश किया है। यदि आप शादी कार्ड छपवा रहे है तब यह शायरी संग्रह आपके लिए मददगार शाबित होगा। इस विशाल संग्रह में हमने कुछ शायरी अपने हाथों से प्रस्तुत की है, आशा है यह संग्रह आपको अवश्य पसंद आएगा। पृष्ठ में दी गई शायरी को आप whatsapp, facebook के जरिए अपने मित्रों एवं परिवार वालों को साझा कर सकते है।