प्यारी माँ पर शायरी – Maa Par Shayari in Hindi
प्यारी माँ पर शायरी: माँ जिसे हम अपना जीवन कह सकते है, माँ की ममता के आगे संसार का हर प्यार फीका पढ़ जाता है, माँ ही होती है जिसके क़दमों में ईश्वर ने जन्नत बना रखी है। यदि कोई व्यक्ति सच्चे दिल से अपने माँ की हिफाज़त करे और जीवन भर निराश ना होने दे, तो उसे जीवन में ही जन्नत नसीब हो जाती है। माँ संसार की सबसे बड़ी योद्धा होती है, जो नौ महीने अपने कोख में एक बच्चे को रखती है हर मुश्किल को सहकर अपनी संतान को जन्म देती हैं और इसी के साथ पालन पोषण करती है।
माँ के प्यार भरे रिश्ते को इस दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान दिया गया है और माँ को प्रेम की एवं त्याग की प्रतिमूर्ति का भी दर्जा दिया है, माँ के बिना जीवन अधूरा है, माँ के बिना जीवन पूर्ण करने की कल्पना भी नहीं कर सकते, हर व्यक्ति के जीवन में माँ को होना बहुत जरूरी है क्योंकि माँ ही होती है जो हमें तहजीव और अदव के साथ साथ एक शिक्षक से लेकर पालनकर्ता जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाती हैं। माँ का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़ा होता है इसलिए हमे अपनी माँ को खुश रखना चाहिए और जीवन के वह सारी खुशियां देना चाहिए जो वह चाहती है।
हर वर्ष 10 मई को मदर डे मनाया जाता है और इस दिन हर व्यक्ति अपनी माँ को प्यार और याद करता है। यदि आप अपनी माँ के लिए प्यार भरी शायरी खोज रहे हैं, तो इस लेख में हम आपके लिए Maa Shayari in Hindi एवं माँ की तारीफ में शायरी 2 line, माँ की याद में शायरी आदि का संग्रह पेश करेंगे जो आपको माँ के प्यार में भावुक कर सकते है। यदि यह संग्रह आपको पसंद आता है तो हमारा निवेदन है की आप इसे Facebook, Whatsapp, Instagram एवं अन्य सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
यह भी देखें: New Born Baby Wishes in Hindi – बधाई संदेश
Maa Shayari in Hindi
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है! |
भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है, बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है! |
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता! |
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ! |
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है! |
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है! |
क्या लिखु माँ के बारे मे मै खुद माँ की लिखावट हू! |
माँ हर लम्हे की सुरक्षा है, माँ ही जीवन के सुख-दुख का सच्चा साथी है! |
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई! |
प्यारी माँ पर शायरी
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा! |
माँ के रिश्ते को खुदा ने इतना बढ़ा दर्जा दिया है, औलाद जीवन भर माँ की खुशामत कर ले लेकिन माँ के दूध का कर्ज कभी नहीं उतार सकती। यदि माँ नाराज़ होती है तो अल्लाह भी आपसे नाराज़ रहता है, यदि माँ अपनी औलाद से नाराज़ होकर इस दुनिया से रुक्सत हो जातीं है, तो वह इंसान जीवन भर दुआ करे उसकी दुआ क़ुबूल नहीं की जाती है। माँ का दर्जा आला से भी आला है।
हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं, पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं! |
खो जाता हू, मै खुद की बनाई राहो मे, घबरा के मुझे पुकारा करो माँ! |
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया! |
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है, माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है! |
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ! |
अगर हम शब्द है तो, माँ पुरी भाषा है अगर हम उम्मिद है तो, माँ पूरी अभिलाषा है! |
माँ की याद में शायरी
न वक्त गुजरता है, न नींद आती हैं, मुझे तो बस माँ तेरी याद आती हैं! |
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू, तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा! |
यूं तो मैं दुनिया के सारे ग़म, हंसी से उठा लेता हूं, लेकिन मां जब भी आपकी याद आती हैं, मैं अक्सर रो दिया करता हूं! |
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर, प्यारी माँ तेरे एहसासों में जो सुकून है, वो नींद में कहाँ! |
पूछता है जब कोई दुनिया मे मोहबत है कहा, मुस्कुरा देता हू तब याद आती है माँ! |
आज माँ तेरी याद मे रो रहा था, मैं कैसे बताऊ उनका बेटा बीमार है! |
घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही, बस माँ याद आती है! |
माँ दिल से तेरी याद ना जाये, सुबह रुलाये शाम रुलाये, दर्द-ए-दिल किसको सुनाऊ, घुट-घुटकर मैं जीना ना चाहूँ! |
Maa Ki Mamta Par Shayari
कोई दिवार नही रहती, कोई जगह नही रहता जिस घर मे माँ नही, वह घर, घर नही रहता! |
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी! |
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितने भला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी! |
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है! |
मैंने कभी अल्लाह को नहीं देखा है, लेकिन मुझे इतना यकीन हे की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा! |
तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है ईश्वर! |
हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है! |
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था! |
Maa Par Special Shayari
मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है Maa के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है! |
माँ ही ईश्वर, माँ ही पालनहार Maa ही सबकुछ है! |
माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिन सब कच्चा है, मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ! |
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है, इस जहान में केवल माँ ही है, जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है ” मेरी माँ ” |
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है माँ के प्यार में जितना! |
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया, माँ की ममता की छाँव में ना जाने कब बड़ा हो गया! |
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है, मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है! |
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ! |
माँ सर पर जो हाथ फैरे तो हिम्मत मिल जाए, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए! |
वाह प्रभु क्या तेरी लीला है, बचपन में लड़ते थे.. मां मेरी है मां मेरी है, और आज किसी बड़े को लड़ते देखा ना तेरी है मां तेरी है! |
माँ ही जन्मदात्री, मा ही पालनहार, माँ से ही बना है, सम्पूर्ण संसार! |
जन्नत का एक टुकड़ा, जमीन पर भी है, जो मेरी माँ के क़दमों में है! |
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती, एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी! |
रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है, वो माँ ही है, जो धुप में भी छाँव जैसी है! |
Heart Touching माँ पर दो लाइन शायरी
बुलंदियों के हर निशान को छुआ, जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ! |
आज बहुत दिनों बाद रोना आ गया माँ, जब तेरे बने हाथ के उस खानें की याद आया, जब बहुत भूख लगी थी और खानें में स्वाद नहीं था! |
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है, लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती! |
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है! |
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ! |
हालातों के आगे जब साथ ना जुबां होती है, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द, वो सिर्फ “माँ” होती है! |
एक हस्ती है जो जान है मेरी, जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी, रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे, क्यूँ की वो कोई और नही माँ है मेरी! |
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी, खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी! |
तुझसे बढ़कर ना है कोई, ना तुझसा कोई प्यारा, माँ तू ही है खुदा हमारे लिए, जिसने हमें प्यार से पाला! |
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है! |
Maa के चरणो मे ही है जीवन का अर्थ्। माँ के बिना जीवन है व्यर्थ! |
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ! |
माँग लूँ यह दुआ कि फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले! |
चूल्हे की तपती आग पर भी वो रोटियां बनाती है, वो माँ है जो इस तपती आग को परे रख, अपने बच्चो की भूख मिटाती है! |
Mother Shayari in Hindi
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार, कभी कम नहीं होता! |
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ! |
बेहद मीठा कोमल होता है, माँ के प्यार से ज्यादा, कुछ नहीं अनमोल होता है! |
गम हो दुःख हो या खुशिया माँ जीवन की हर किस्से मे साथ देती है, खुद सो जाती है भूखी, और बच्चो मे रोटी अपने हिस्से की बाँट देती है! |
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ! |
जब भी मेरे होंटो पर झूटी मुस्कान होती है, माँ को न जाने कैसे छिपे हुए दर्द की पहचान होती है, सर पर हाथ फेर कर दूर कर देती है, परेशानिया माँ के भावनाओ मे बहुत जान होती है! |
अब कहाँ किसी को फिक्र रहती है, मेरे देर से घर आने की., माँ थी तो उसे िफक्र रहती थी, मेरे देर से घर आने की! |
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ, अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती! |
माँ के लिए कुछ शायरी
माँ है मोहब्बत का नाम, Maa को हजारों सलाम, करदे फ़िदा जिंदगी, आए जो बच्चों के काम! |
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है! |
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ, जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ! |
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन, कहने को तो माँ सब कहते है, पर मेरे लिए तो है तू भगवान्! |
काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है, मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है! |
सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो, बस एक नजर अपनी माँ को देख लेना! |
कोई दुआ असर नहीं करती, जब तक वो हमपर नजर नहीं करती हम उसकी खबर रखे न रखे, वो कभी हमें बेखबर नहीं करती! |
सारी रौनक देख ली दुनिया की, मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है! |
वो हाथ सिर पर रख दे तो? आशीर्वाद बन जाता है… उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है… माँ का ❤️दिल ना दुखाना ☝️कभी.. उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है! |
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हुआ, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हुआ! |
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है! |
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है! |
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है, मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है! |
ढूंढती है ये आँखें इस अंजान सहर में, एक चेहरा, याद दिलाती है माँ की, जब पड़ोस वाले घर से गुज़रता हूं में! |
मां के लिए प्यार भरी शायरी
वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में! |
तेरे पैरों के निचे है जन्नत मेरी, उम्र भर सर पे साया तेरा चाहिए, प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए, तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए! |
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा! |
वो शिर पर हाथ रखे तो हिम्मत मिल जाए, और एक बार गले लगाकर मुस्करा दे तो जन्नत मिल जाए! |
Maa Shayari 2 Line
माँ तो जन्नत का फूल है, प्यार करना उसका उसूल है! |
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा! |
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना, माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है! |
बस माँ का हाथ ही काफी है, खुशिया नहीं बाकी है! |
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो! |
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है, माँ की हर दुआ कबूल है! |
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे ‘आसमां’ कहते हैं इस जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे ‘माँ’ कहते हैं! |
Emotional Shayari for Mother in Hindi
हमारा पेट तो उस एक छोटे से निवाले से ही भर गया था, जो माँ ने खिलाया था काफी अर्से के बाद है! |
माँ के हाथो में जादू है, किस्मत सँवारने का ! फिर वो हाथ चाहे सिर पर फिरे, या फिर गालो पर! |
हमे नही पता की जन्नत का रुख किस ओर है, मगर हाँ मेरी माँ की मुस्कुराहट जन्नत की खूबसूरती बयां करती है! |
माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है, माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धूल है! |
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया! |
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने…. तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल… मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल! |
माँ अपने बच्चों पर सब न्योंछावर करती है, बिना लालच उन्हें प्यार करती है, भगवान् का दूसरा रूप है मेरी माँ, जो हर दुःख में मेरा साथ देती है! |
माँ जीवन का हार होती है, नन्हे से जीवन का श्रींगार होती है! |
आज एक तलाश मै हूं, ज़िन्दगी के सबसे खूसूरत सुकून की, और ये सुकून माँ की गोद से शुरू होकर मेरी नींद आने तक रहता हैं! |
कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है, माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है! |
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ! |
Maa Par Rula Dene Wali Shayari
बियत कुछ नासाज है मेरी, और माँ की याद आ रही है, वैसे तो खुशियां भी रूठी हैं हमसे, अब तन्हाई भी खाए जा रही है! |
यूं तो मैं दुनिया के सारे ग़म, हंसी से उठा लेता हूं, लेकिन मां जब भी आपकी याद आती हैं, मैं अक्सर रो दिया करता हूं! |
Miss You Maa Shayari
आज फिर ठंडी रोटी खाई, आज फिर माँ तेरी याद आई! |
माँ मेरे जीवन का हर एहसास हो तुम बेशक पास नहीं पर, आज भी सबसे खास हो तुम! |
आज माँ तेरी याद मे रो रहा था, मैं कैसे बताऊ उनका लाल बीमार है! |
माँ दिल से तेरी याद ना जाये, सुबह रुलाये शाम रुलाये, दर्द-ए-दिल किसको सुनाऊ, घुट-घुटकर मैं जीना ना चाहूँ! |
Mother Shayari in Hindi 2 Line
जिँदगी की पहली Teacher माँ, जिँदगी की पहली Friend माँ, Jindagi भी माँ क्योँकि, Zindagi देने वाली भी माँ! |
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए पर “माँ “अकेली ही काफी है बच्चो की जिन्दगी को जन्नत बनाने के लिए! |
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है, मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है! |
मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ, कहिये की माँ के साथ रहते है हम! |
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया, जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे, उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की, वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये! |
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले! |
इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरूप, एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ है सब का रूप! |
ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे, ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे, एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश … मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे! |
Mother Day Special Shayari in Hindi
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है! |
रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दिल से दुआ कौन करेगा। क्योंकि माँ की दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है! |
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा! |
जो बना दे सारे बिगड़े काम, माँ के चरण में होते चारों धाम! |
Maa है, तो जीवन में जय जयकार होती है, माँ बिन जीवन की कल्पना नहीं होती है! |
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है! |
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा! |
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई, माँ के पैर छूकर नहीं निकलता! |
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए, कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है! |
मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है! |
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर “माँ “अकेली ही काफी है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए! |
Maa Ki Dua Shayari
अभी ज़िंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा |
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता! |
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है! |
बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं, मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं! |
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है, मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है। |
वो तो असर है मां की दुआओं में, वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में! |
सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है! |
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है, मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है! |
Meri Maa Shayari
माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में, कोन कहता है यह जन्नत नहीं मिलती उसके होठो पे कभी बदुआ नहीं होती, बस इक माँ है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती! |
मत गुस्सा करना अपनी माँ पे यारो वो माँ की दुआ ही है जो तुम्हे हर मुसीबत से बचाती है मेरी जिंदगी मेरी खुशी मेरी चाहत है मेरी माँ मेरी मोहब्बत मेरा इश्क मेरी दीवानगी है मेरी माँ |
तेज़ धुप में भी सफ़र आसन लगता है ये माँ की दुआ का असर लगता है! |
बचने का इन हादसों से हुनर जानता हूँ माँ की दुआ में है कितना असर जानता हूँ सो जाता है वो मालकिन की गालियाँ खा कर सबके नसीब में माँ की लोरियां नहीं होती! |
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफ़ा नहीं होती। I Love You Ammi |
अम्मी जान शायरी
ज़माने के सितमों से रूह पर भी ज़ख्म पड़ गए अम्मी ने सर पर रखा हाथ तो सब जख्म भर गए! |
मेरा कोई बुरा भला कैसे कर लेगा मेरे साथ अम्मी की दुआएँ रहती हैं! |
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं, अम्मी के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है |
2 Line Maa Shayari in Hindi
जो शिक्षा का ज्ञान दे उसे शिक्षक कहते है, और जो खुशियों का वरदान दे उसे अम्मी जान कहते है! |
एक हस्ती है जो शान है मेरी वो और कोई नहीं अम्मी जान है मेरी! |
माँ को तकलीफ देने वाला एक दिन रोता है क्योंकि अम्मी जान के पैरों से तो जन्नत का रास्ता होता है! |
अम्मी जान मेरे लिए दुआ करती है मुझे खुश देख वो खुश रहा करती है! |
माँ की तारीफ में शायरी
मां की जितनी तारीफ करूं कम है, मेरी मां के लिए कुछ नही कर पाया इस बात का गम है! |
मेरी मां बहुत ही प्यारी है, सारे जग से न्यारी है, मां है तो हमारी बहुत ही सुन्दर जिंदगानी है! |
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया! |
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है! |
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की, माँ की ममता मुझे बाहों में छूपा लेती है! |
मां अपनी सारी जिंदगी अपने बच्चों के लिए गुजार देती है, बच्चों के लिए खुद को भुला देती है! |
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ! |
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती पहचान लेती है, खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है! |
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा! |
I Love You Maa Shayari
माँ है, तो जीवन है, माँ है, तो प्यार है, लेकिन माँ छोड़ दें, तो सभी बेकार है! I Love You Pyari Maa |
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है! I Love You Maammi |
माँ के लिए प्रभु से मन्नत है, मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है! Love You Maammi |
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों-साल से देखा है माँ को, न उसके चेहरे पर थकावट देखी, न ममता कोई कोई मिलावट देखी! Love You Maammi |
ईश्वर से मैंने दुआ मांगी, ईश्वर ने मुझे माँ दी है, जिसकी दुआ वक्त तो क्या नसीब भी बदल देती है। I Love You Maa |
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हम पर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे या ना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ! I Love You Maammi |
माँ सर पर जो हाथ फैरे तो हिम्मत मिल जाए, माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए! I Love You Maammi |
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला, क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला! I Love You Maammi |
माँ पर शायरी Mother Love Shayari हजारो गम हो, फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ, जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ! I Love You Maammi |
Maa Shayari in English
Mom, thank you for praying for me, watching over me, and cheering me on. |
Many hugs Only love never anger Teaching me Helping me |
The word mother is not less than a paradise. |
Some are happy in property, some are happy with success, |
Have a great Mother’s Day Mom! Thanks for being such a super mom, you really keep our family together. |
लेख से संबंधित सवाल: FAQs
यहाँ हम से संबंधित सबसे अधिक पूंछे जाने वाले कुछ प्रश्नो का उत्तर दे रहे है, आशा है की इस सूचि में आपके सवाल भी हल हो जाएंगे।
Q. Mother’s Day कब है?
Ans: रविवार के दिन 12 मई, 2024 को मदर डे मनाया जाएगा।
Q. माँ के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?
Ans: इस दुनिया में नसीब वालों को माँ का प्यार मिलता है, मैं भी अल्लाह का शुक्रगुज़ार हूँ जो उसने मेरी माँ को सलामत रखा है, आज मैं जो कुछ भी हूँ माँ तेरी दुआओं की खातिर हूँ। मेरी अल्लाह से दुआ है की मुझे हर जन्म में आप जैसी माँ अता हो। आप के वगैर मेरा जीवन असंभव है। आप दुनिया की सबसे प्यारी माँ हो। मदर डे की शुभकामनाएं 2024!
Q. Mother Day क्यों मनाया जाता है?
Ans: मदर डे जिसे भारत में मातृ दिवस कहा जाता है यह एक ऐसा दिन है जो पूरे विश्व में मनाया जाता है, इसकी शुरुआत 20 वीं शताब्दी में अमेरिकी व्यक्ति एना जार्विस के द्वारा हुई थी। एना जॉर्विस अपनी माँ से बहुत प्यार करती थी, उनकी माँ की मृत्यु होने के बाद उनका आदर करने के लिए मातृ दिवस मनाया जाता है।
Q. मुझे अपनी मदर्स डे स्टेटस में क्या लिखना चाहिए?
Ans: यहाँ हमने कई तरह की माँ के ऊपर शायरी संग्रह पेश किया है। यदि आप सोच रहे है की मदर डे पर माँ के लिए स्टेटस में क्या लिखना चाहिए तो नीचे हम कुछ चिंदा स्टेटस आपको साझा कर रहे है :-
- इस जीवन में सबसे, बड़ा मां का ही प्यार है, वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है।
- बिन मां के जीवन कैसे बीते, यह सोचकर जी घबराता है, जिसकी मां नही होती उनका, जीवन कैसे गुजर जाता है
- जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी है, मेरी सलामती के लिए, मेरी मां की दुआ काफी है।
- दर – ब -दर तलाश कर खुद को में बापस घर को, आ गयी दिखी ना जब मुझे पूरी दुनिया में जन्नत तब, माँ से मिलकर वो भी नज़र आ गयी
अंतिम शब्द
अपनी माँ से जो सच्ची मोहब्बत करते है और जो उनको याद करते है, इस लेख में हमने उन्ही के लिए शायरियों का विशाल संग्रह पेश किया है। बैसे तो माँ की ममता को हम शब्दों में व्यान नहीं कर सकते लेकिन फिर भी हमने पूरी कोसिस के साथ आपको बेहतरीन और चुनिंदा शायरी स्टेटस संग्रह प्रस्तुत करने का प्रयाश किया है। हमे आशा है यह संग्रह आपके लिए बेहद ख़ास रहा होगा यदि आप अपने दिल की शायरी को अपनी माँ के साथ शायरी करना चाहते है तो नीचे सोशल बटन के माध्यम से कर सकते है।
यह भी देखें: