लव लेटर हिंदी में – Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose

Love Letters for Girlfriend in Hindi: प्रेम जीवन में एक ही बार होता है जब कोई व्यक्ति इस प्रेम के बंधन में बंध जाता है तो उसे इससे अच्छा कुछ नहीं लगता है, कहते है ना प्यार ही ज़िन्दगी है। यदि जीवन में प्रेम नहीं तो जीवन ही कैसा, जिंदगी की शुरुआत तभी होती है जब आप प्रेम करते है, एक अच्छा प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर सकते है। जीवन में किसी से प्रेम होना बहुत जरूरी होता है, इससे हमारा दिल मीठा होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि किसी कठोर दिल व्यक्ति को अपने जीवन में किसी से प्रेम हो जाता है तो उसका दिल नरम हो जाता है, उसको चाहे पहले कितना ही गुस्सा आता हो लेकिन जब उसको किसी से सच्ची मोहब्बत हो जाती है, तो वह कभी किसी पर गुस्सा नहीं करते है। सच्चे प्रेम की यही ताकत होती है प्रिय। तो क्या आपको भी किसी से सच्चा प्रेम हो गया है और आप अपने प्यार का इज़हार करने के लिए Love Letter In Hindi देख रहे है, तो यहाँ से प्यार भरा पत्र पा सकते है और अपने प्यार का इज़हार कर सकते है।

क्योंकि प्यार का इज़हार करना भी जरूरी होता है, यदि आप अपने प्यार का इज़हार नहीं करते है तो आपकी प्रेमिका को कैसे पता चलेगा की आप उनसे प्यार करते है, वर्तमान में अपने प्यार का इज़हार परोक्ष रूप से (Indirectly) सामाजिक मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है, आपको ऐसा नहीं करना है, अपने पहले प्यार को एक पत्र के जरिए ही इज़हार करना है।

लव लेटर हिंदी में - Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose

अपने प्यार का इज़हार आप उसी के साथ कर सकते है, जिसे आपको लगता है की उसके दिल में भी आपके लिए जगह हो, कई बार ऐसा होता है की दोस्ती में प्यार का इज़हार करना बहुत गलत हो जाता है। यदि आप अपने किसी प्रिय मित्र से प्रेम करने लगे है और आपको भी लगता है की वह भी आपसे प्रेम करती है तभी ही आप अपने प्यार का इज़हार करें। यदि आप एक तरफ़ा मोहब्बत करते है, तो अपने प्यार को जताना गलत हो सकता है, इससे आपकी मित्रता भी टूट सकती है।

नीचे हम कुछ चुनिंदा प्यार के पत्रों को प्रस्तुत कर रहे है, जिनके माध्यम से आप अपनी मोहब्बत को जता सकते है और इन प्यार भरे लव लेटर को अपनी प्रेमिका के साथ साझा करके उनके दिल में और भी ज्यादा प्यार बढ़ा सकते है।

यह भी देखें: लड़की को इम्प्रेस कैसे करें – Ladki Ko Impress Karne Tips

Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose (1)

Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose

प्रिय (प्रेमिका का नाम लिखें)
आज मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूँ,
जब से मैंने आपको देखा है, पता नहीं मुझे क्या हो गया है, मेरा दिल बस आपको ही याद करता रहता है, ऐसा मेरे साथ पहले कभी भी नहीं हुआ, मैं तुमसे आपने सामने मुलाकात करना चाहता था लेकिन मुझे तुमसे मुलाकात का मौका नहीं मिला, इसलिए मैं इस प्रेम पत्र के माध्यम से तुमसे अपनी दिल की बात कहना चाहता हूँ, मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है, हर चीज में आप ही दिखाई देती हो, आपका हसना, आपका बोलना, आपकी परछाई मुझे हर जगह नज़र आती है। शायद मैं आपके काबिल नहीं हूँ लेकिन मुझे आपकी प्यार भरी आँखों में साफ़ दिखाई देता है की आपके दिल में मेरे लिए थोड़ी जगह है। इसलिए मैं बहुत दिनों से आपको प्रोपोज़ करना चाहता हूँ, आप यकीन नहीं करेंगे मैं इस पत्र लिखते हुए काँप रहा था और यह मैंने चौथी बार में लिखा है। मेरा यह दिल आपका गुलाम होना चाहता है, आप मुझे बहुत अच्छी लगती हो मुझे आपसे सच्चा प्रेम हो गया है।

मैं आपसे बाधा करता हूँ की मैं आपको बहुत खुश रखूंगा दुनिया की वो हर खुसी दूंगा जो आप चाहती है, क्या आप भी मुझसे प्रेम करती है, मुझे यकीन है की आपकी हाँ होगी! क्योंकि मुझे देखकर आपका मुश्कुराना पल-पल देखकर अपनी प्यारी-प्यारी अदाएं दिखाना, इसलिए मुझे लगता है की आप भी मुझसे प्यार करती हो। हक़ीकत कह नहीं पाती ज़ुबाँ मेरी सहमा रहता हूँ मैं वक्त की मार से नहीं पढ़ने देता मैं ख़ुद की नज़रें डरा रहता हूँ मैं उनके इज़हार से।

हमसफ़र बनकर हमदम मेरे साथ चल दो ना,
कब तक तड़पाओगे तुम मुझे,
तुम्हे भी हमसे प्यार है कह दो ना।

“I Love You So Much Meri Jaan”

Love Letter in Hindi for Girlfriend Propose

यह भी देखें: लडकी को आय लव यू कैसे बोले

लव लेटर लिखा हुआ हिंदी में Photo

Dear
Simran

कैसी हो? आशा है आप सही होंगे क्योंकि वह कहते है न की खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे ही होते है। मुझे पता है यह लेटर पढ़ने के बाद आप हैरान हो सकती है, लेकिन आज मैं आपको अपने दिल ❤ की बात बताने जा रहे हूँ, जब से मैंने आपको मॉल में देखा है तभी से मुझे कुछ हो गया है, मैं हर जगह आपको ही महसूस करता हूँ, रात में आपके ही सपने आते है। मेरे मन में हर समय आपका ही ख्याल रहता है हर बक्त यह आँखे आपको ही ढूंढ़ती रहती है। क्या इसी को प्यार कहते है अगर हाँ! तो मुझे आपसे सच्चा प्यार हो गया हैं। मैं आपके जीवन से जुड़ना चाहता हूँ आपकी एक स्माइल के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूँ। आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होठों से हम कुछ कह नहीं सकते, कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए- हाल, कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूं, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूं। दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का। तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूं। जी हाँ! जबसे मुझे आपसे मोहब्बत हुई है मैं ऐसी ही शायरी लिखने लगा हूँ, आपका ख्याल करके अपने आप यह मेरे दिमाग में आने लगते है। दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है, देखा है जब से तुम्हे मैने मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है, कहने को तो बहुत कुछ है आपकी लिए लेकिन बस इतना ही कहूंगा की अब यह दिल सिर्फ आपके लिए ही धड़कता है।

मुझे उम्मीद है की आप भी मुझे पसंद करती है, क्योंकि आपकी आँखों ने आपकी दिल की आवाज़ को जाहिर कर दिया, दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं, कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं, कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी, मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं! जब आपने मुझे मुस्कुराते हुए मॉल में देखा और प्यार भरी बातें की तभी से मैं समझ गया हूँ की आपके दिल में भी मेरे लिए थोड़ी जगह है। अगर आपको समय चाहिए तो कोई बात नहीं मैं आपके जवाव का इंतज़ार कर सकता हूँ! चालू कर दे अब लव का मीटर भेज दिया मैंने तुझे लव लेटर लेटर मेरा बड़ा ही प्यारा है कर लेना शादी दिल कुंवारा है।

तुझे देखते ही प्यार हो गया था मुझे,
तुझे देखे बिना रह नहीं पाता हु मै,
इसीलिए आज मेरे प्यार का इज़हार कर रहा हूँ,
बस तेरा बन के रहना चाहता हु मै।

I love you Jaanu…..❤

Love-Letter-in-Hindi

How To Write Love Letter in Hindi – मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं लव लेटर

मेरा पहला प्यार (प्रेमिका का नाम लिखें)

मैं अपने प्यार का इज़हार लफ़्ज़ों में नहीं कर सकता इसलिए प्रेम पत्र के माध्यम से कर रहा हूँ, मैं कहाँ से शुरू करूँ मुझे खुद समझ नहीं आ रहा आपके लिए जितना लिखूं उतना कम यह खत छोटा पढ़ जाएगा लेकिन मेरी बातें खत्म नही होंगी। आप मेरी पहली और आखरी मोहब्बत हो, मैं जब भी आपको देखता हूँ तो दिल धड़कने लगता है, मन करता है की मैं आपको वह सारी बातें बता दूँ जो मेरे दिल में है पर कम्बख्त दिल उस समय मेरा साथ नहीं दे पाता है। इस प्रेम पत्र में अपने दिल की बातों को आपके साथ साझा कर रहा हूँ, अगर आपको बुरा लगे तो sorry…

जब हम मिले थे तो मेरे दिल में ऐसा कुछ नहीं था, लेकिन जब आपकी प्यारी-प्यारी बातें और सही स्वाभाव देखा तो पता ही नहीं चला मुझे आपसे मिलते-मिलते कब सच्छा प्रेम हो गया। आप में मैं अपने जीवन साथी को देखता हूँ, मैं आपके साथ अपने सातो जन्म बिताना चाहता हूँ, आपकी कोयल सी आवाज़, आपके गोरे गोरे गाल मीठे मीठे होठ और खुली ज़ुल्फ़ों में समाना चाहता हूँ। मन करता है की मैं आपके हमेशा करीब रहूँ आपका ख्याल रखूं और जीवन की वह सारी खुशियां दे सकूं जो आप चाहती है।

मुझे पता है की आपकी नज़रों में प्रेम-मोहब्बत प्यार यह सब बेकार है, इसलिए मैं दिन और रात मेहनत कर रहा हूँ ताकि मैं आपको अच्छा जीवन शैली (Lifestyle) दे सकूं। मुझे उम्मीद है आपके दिल में मेरे लिए थोड़ी मोहब्बत जरूर है। क्योंकि आपकी नशीली आँखें मुझे सब बयान करती है। आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते होंठो से कुछ कह नहीं सकते कैसे इज़हार करे हम आपको ये दिल का हाल की तुम ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते। यह शायरी मैंने प्यार का इज़हार करने के लिए लिखी थी। इस ख़त में कुछ बुरा लगा हो तो मुझे मांफ कर देना मैं आपके जवाव का बेसब्री से इंतज़ार करूंगा।

तुम्हारे प्यार को ओढ़ता,
तुम्हारे प्यार को बिछाता हूँ मैं
हर सूरत में नजर आती हो तुम,
अब तो तुम्हें सपनों में भी पाता हूँ मैं।

I Love You Sweetheart….❤

How To Write Love Letter in Hindi

Best Love Letter in Hindi – गर्लफ्रेंड के लिए दिल को छू जाने वाला लव लैटर

हैल्लो (प्रेमिका का नाम)
कैसी हो!

हम एक दुसरे को बचपन से जानते है और अच्छे दोस्त भी है। मैं इस खत को लिखते समय काफी डर रहा हूँ, क्योंकि मुझे डर लगता है कहीं हमारी दोस्ती ना टूट जाए। मैं काफी दिनों से तुमसे यह बात कहना चाहता था लेकिन मुझमे इतनी हिम्मत नहीं की मैं आपके सामने इस तरीके की बात करूँ, इसलिए इस पत्र के जरिए मैं अपने दिल की आवाज़ आपको लिखित के माध्यम से सुना रहा हूँ। उम्मीद है तुम मेरी भावनाओं की कदर करोगी। हम एक साथ-साथ पढ़ें है और एक साथ बढे हुए है, लेकिन मुझे स्कूल के दिनों में ही तुमसे प्यार हो गया था, मैं जब भी चुपके चुपके तुमको देखता था, तो दिल अपने आप धड़कता था और तुम्हे अपनी बाहों में समानें को जी चाहता था, तुम्हारी वो मुस्कान, कोयल सी आवाज़, अदब और तहजीव पर मेरा दिल आ गया। कुछ सोचु तो तुम्हारा ही ख्याल आता हैं, कुछ बोलू तो तुम्हारा नाम आता हैं कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात, तुम्हारी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है। मुझे नहीं पता की मैं कैसा हूँ तुम्हारे लायक हूँ की नहीं लेकिन मैं इतना जानता हूँ की मैं तुमसे सच्चा प्यार करता हूँ और जीवन भर अपने साथ रखना चाहता हूँ।

बचपन से ही मैं तुम में अपना जीवन साथी देखता था और अब मैंने फैसला कर लिया है की मैं अपने सातों जन्म सिर्फ तुम्हारे साथ ही बिताना चाहता हूँ, क्योंकि तुम्हारे बगैर इस जीवन को अंत करना संभव नहीं, तुमको देखते ही मुझे मैं तुम में सामना चाहता हूँ बता नहीं मुझे क्या हो गया है, इस दिल पर अब बस तुम्हारा कब्ज़ा जो गया है। रब से आपकी खुशी मांगते हैं, दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, सोचते हैं आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं, ये दिल तुम्हारी याद में शायर बन गया है जब भी मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूँ, तो शायरी अपने आप बन जाती है। तेरी जरूरत है जिंदगी में मेरी, तेरी चाहत है जिंदगी में मेरी, कुछ ना मिले तो जी लेंगे, पर तू ना मिली तो नहीं चलेगी जिंदगी मेरी, यूँ ही शायरी दिल से निकल जातीं है और उन सब को मैं इस खत पर लिख रहा हूँ।

मैं जानता हूँ की तुम भी मुझसे मोहब्बत करती हो, क्योंकि दीवाना हूं तेरा मुझे इंकार नहीं, कैसे कह दूं कि मुझे तुमसे प्यार नहीं, कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी थी, मैं अकेला ही तो इसका गुनाहगार नहीं। तुम्हारी काली काली आँखे मुझे सब बताती है की तुम भी मुझसे सच्चा प्यार करती हो लेकिन इज़हार नहीं कर पाती हो, इसलिए आज मैं अपने प्यार का इज़हार तुमसे कर रहा हूँ। I love you so much! इस बक्त तुम्हारा दिल काफी तेज़ धड़क रहा है मुझे पता है, क्योंकि मेरा दिल भी अब तुम्हारे ही पास है। मेरे दिल की हर धड़कन पर अब तुम्हारी ही हुकूमत है, मेरे इश्क की सारी राहें अब तुम से तुम तक हैं। इस खत में मैंने अपनी बचपन की यादों से लेकर अब तक का अपने प्यार का इज़हार किया है, मुझे उम्मीद है की आपको भी मुझसे प्यार है। मैं आपके जवाव का इंतज़ार करूंगा।

हर बार बोलू मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो बोलो,
हर बार प्यार जताऊ मैं ही क्या,
कभी तुम भी तो इज़हार करो।

•❅───✧❅✦❅✧───❅•

Best Love Letter in Hindi

लेक से संबंधित सवाल – FAQs 

प्यार भरे लव लेटर हमने आपको ऊपर प्रस्तुत कर दिए है, यदि आपका इनसे संबंधित कोई सवाल है तो नीचे हम सवालों के जवाव दे रहे है। आपको लगता है की आपका सवाल इस अनुच्छेद में नहीं है तो हमे टिप्पड़ी के जरिए बता सकते है।

Q. लव लेटर क्या होता है?

प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इज़हार अगर लिखित में करते है, तो उसे लव लेटर कहा जाता है। आप किसी से प्रेम करते है और अपने प्यार का इज़हार उनको बोलके नहीं कहना चाहते है, तो लव लेटर आपके लिए अच्छा विकल्प है, लव लेटर के जरिए आप अपने दिल की सभी बातें उन तक पहुंचा सकते है।

Q. लव लेटर कैसे लिखें?

अपने पहले प्रेम को जिन्हे आप अपना जीवनसाथी बनाना चाहते है उनको प्रेम पत्र बहुत ध्यान से लिखना चाहिए जिससे की उनको बुरा ना लगे, खत पढ़ते समय उनके चेहरे पर मुश्कान आना चाहिए। कई आशिक होते है प्रेम पत्र में लिखते है की मैं आपके बगैर नहीं रह सकता अगर आपने मेरे प्यार को ठुकराया तो मैं अपनी जान दे दूंगा, अगर आपने जवाव नहीं दिया तो मैं आपको परेशान करूँगा। आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं लिखना है। जितनी प्यारी और मीठी बातें आपको आती है वह सब लिखें। लेटर में कुछ शायरी भी जोड़ें जो आपके प्यार का इज़हार करती हों। अपनी मोहब्बत की तारीफ करें और तहजीव के साथ एक एक शब्द लिखें।

Q. लव लेटर लिखना चाहिए?

जी हाँ! यदि आपको अपनी प्रेमिका से लफ़्ज़ों में प्यार का इज़हार करने में दिक्कत आती है या आप उनके सामने अपनी मोहब्बत नहीं जता पाते की आप उनसे कितना प्यार करते है। तो आपके लिए लव लेटर ही सबसे अच्छा बिकल्प है। क्योंकि प्रेम पत्र में आप अपनी दिल की सारी बातें उन तक पहुंचा सकते है।

Q. सबसे प्यारा प्रेम पत्र कौन सा है?

इस लेख में हमारे द्वारा लिखा गया सबसे प्यारा प्रेम पत्र 3rd (तीसरा) है। जो आपकी प्यार की भावनाओं की आपकी प्रेमिका के लिए जतायेगा। इस पत्र को कॉपी करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को साझा कर सकते हैं।

अंतिम शब्द: 

अंतिम शब्दों में हम आपसे यही कहेंगे की यदि आपको लगता है की आपकी प्रेमिका भी आपसे प्रेम करती है तो ज्यादा देर ना करें जल्दी उनको यह Love Letter के माध्यम से अपनी दिल की बात बता दें और प्रोपोज़ कर दें। यदि आप एक तरफा मोहब्बत करते है तो लव लेटर के जरिए ही प्रोपोज़ करना जरूरी होगा। इस लेख में हमने कई प्रकार के लव लेटर लिखे है, जिनमें हमने आपकी दिल की बातों को व्यान किया है, हमे आशा है यह प्रेम पत्र आपको अवश्य पसंद आए होंगे। यदि आप चाहते है की हम इसमें और भी ज्यादा लव लेटर जोड़ें तो हमे टिप्पड़ी के माध्यम से बता सकते हैं।

नोट: ध्यान देने योग्य बात यह है की हमने कुछ लेटर में ऐसे ही नामों का उपयोग किया है, आपको उसे हटाकर अपनी प्रेमिका का नाम दर्ज करना है और कुछ ऐसी बातें भी हमने इन प्रेम पत्र में जोड़ी है यदि आपकी प्रेम कहानी में ऐसी कोई बातें नहीं है तो इन्हे हटाकर अपनी प्रेम कहानी को दर्ज करें। क्योंकि इससे आपका सच्चा प्यार व्यान होगा और आपकी प्रेमिका को आपके प्यार की कदर होगी।

यह भी देखें: 7 Vachan of Hindu Marriage in Hindi

Leave a Comment