Wedding Card Matter in Hindi – शादी कार्ड मैटर हिंदी में
Wedding Card Matter in Hindi: शादी का सबसे मुख्य और महत्वपूर्ण काम शादी कार्ड का होता है, जिसे निमंत्रण पत्र या (Invitation Card) भी कहा जाता है। इस कार्ड के माध्यम से ही हम शादी में होने वाली सभी महत्वपूर्ण तिथियों, कार्यक्रम एवं अन्य जानकारी को रिश्तेदारों के पास पहुंचा पाते है। जीवन में एक ही बार शादी होती है हर व्यक्ति चाहता है की उसकी शादी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे परन्तु कई बार ऐसा होता है की शादी के कार्ड में ही कुछ ऐसी गलतियां लिख जाती है, जिसकी वजह से शुरुआत में ही गलती महसूस होने लगती है।
शादी के कार्ड को हमें अपनी ओर से छपवाना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है, हम शादी कार्ड छापने वाले को wedding card Matter नहीं बताते हैं और वह अपनी ओर से पुराने मैटर को ही लिख देता है। यदि आप अपनी शादी के कार्ड में बिलकुल भी गलती नहीं चाहते है उसे सुन्दर-दिलचस्प बनाना चाहते है, तो आपको Shadi Card Matter in Hindi को तैयार करना होगा और इसमें हम आपकी मदद करेंगे।
इस पृष्ठ में हम लड़के की शादी के कार्ड का मैटर एवं Ladki की शादी के कार्ड का मैटर दोनों ही आपके साथ साझा करेंगे, यह मैटर बिलकुल हम अपनी ओर से प्रस्तुत कर रहे है, जो बिलुल सटीक है। शादी कार्ड का मैटर जितना सरल होता है उतना ही आपके रिश्तेदारों को आकर्षित करता है, इसलिए सरल text matter लिखने की कोशिश की है। जिसमे आपको पता चलेगा की अपने परिवार में से किसके नाम जोड़ने हैं एवं कार्यक्रम को कैसे लिखना है आदि।
यह भी देखें: शादी कार्ड शायरी – Wedding Card Shayari in Hindi
Wedding Card Matter in Hindi
इस शादी कार्ड मैटर में हमने अपने विचारों को प्रस्तुत किया है और ज्यादा समय नष्ट ना किया है बिलकुल सुन्दर और सटीक शब्दों में एक शादी कार्ड मैटर लिखा है, यह कार्ड मैटर एक लड़के के विवाह पर आधारित है।
!! श्री गणेशाय नमः ॥
मङ्गलम् भगवान विष्णुः मङ्गलम् गरुणध्वजः। !! प्रभु की कृपा है संयोग स्वयं जुड़ गया है, अपनों के स्वागत के लिए अवसर मिल गया है !! !! फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुरायेंगे, हमें खुशी होगी अगर आप शादी में आएंगे !! दिनांक: 29.10.2023, दिन शनिवार ******** दिनांक: 04.11.2023, दिन बुधवार ******* दिनांक: 06.11.2023, दिन शुक्रवार ******* स्नेही स्वजन, चि. मुकेश कुमार आयु. कुमारी गायत्री (सुपुत्री श्री हरिराम कुमार एव श्रीमती फूलन देवी) संग के पवन परिणयोत्सव की -: दर्शनाभिलाषी :- बाल मनुहार लिफाफे में पुराने नोट ना फ़साना आकांशी:- |
यह भी देखें: विवाह के सात वचन PDF – 7 Vachan of Hindu Marriage
शादी कार्ड मैटर हिंदी – Hindu Wedding Card Matter
!! श्री गणेशाय नमः ॥ वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।। 卐 गणेश पूजन – 01 नवंबर 2023, गुरुवार प्रातः 11:15 बजे ******* मान्यवर सहर्ष निवेदन है ईश्वर की असीम अनुकंपा से आयुष्मान चि. महेंद्र वर्मा का शुभ विवाह आयुष्मान सु. क. मिनाक्षी का मंगल परिणयोत्सव एक विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश ! ॐ मंगल परिणय के शुभ अवसर पर, :: ननिहाल पक्ष :: :: बुआजी-फुफाजी पक्ष :: :: बहन बहनोई पक्ष :: :: स्वागतकर्ता :: :: विशेष प्रार्थी :: :: भाणेज पक्ष :: :: दिव्य आशीष :: :: उत्तराकांक्षी :: :: बाल मनुहार :: ✡ विवाह स्थल ✡करमपुर चौधरी, हवाई अड्डा ✡ विशेष ✡समयाभाव के कारण निमंत्रण को ही मनुहार -: दर्शनाभिलाषी :- मीठी मनुहार: नाचेंगे गायेंगे धूम मचाएंगे आकांशी:- |
Shadi Card Matter in Hindi PDF for Son
|| श्री गणेशाय नमः || ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके । पारमिता परमेश्वर की असीम अनुकम्पा चि. योगेश(पौत्र श्री. रामकृष्ण जोशी व् ॐ का शुभ विवाह ॐ सौ. का. भावना(सुपुत्री श्री. मनोहरजी जोशी) के संग -: दर्शनाभिलाषी :- विनीत: |
यह भी देखें: शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश – Marriage Anniversary Wishes
Wedding Card Matter In Hindi For Daughter
|| श्री गणेशाय नमः || ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके । सोलह सावन बीत गया बाबुल की अंगनाई में । जब होती है प्रभु की कृपा संयोग स्वयं जुड़ जाते है । तेल पूजन09 नवंबर शुभ विवाह10 नवंबर विदाई10 नवंबर आपके शुभ आगमन से, हृदय सुमन खिल जाएगा | बाबुल तुम बगियाँ के तरुवर हम तरुवर की चिड़िया रे | मान्यवर, आयु. रेशमा(सुपुत्री:- श्री. हरिचंद) संग चि. पुरुसोत्तम(सुपुत्र:- श्री शम्भू दयाल) शुभ विवाहकी सुमधुर मांगलिक बेला पर पधार मृदुल मयंक नव-दम्पति को मिठी मनुहारपूरी सब्जी खा के कॉफ़ी पी के जाना, -: दर्शनाभिलाषी :-कुमकुम, गोविन्द, किशन, विनीत:
|
यह भी देखें: New Born Baby Wishes – बच्चा पैदा होने पर बधाई
Muslim Shadi Card Matter in Hindi
“बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम”
न कोई किसी का करीम होता है न कोई किसी का हबीब होता है | प्रोग्रामबरोज मंगल बरोज बुध बरोज बुध मिटाकर सब गिले सिकवे, इनायत मुझपर फरमाना | अल्लाह के रहमो करम व् बुजुर्गों की नेक दुआओं से मेरे नूरे नज़र नूरचश्म – शाकिर खान(पिसार जनाब: सूखे खां) हमराह नूरचश्मी – नसीम(दुख्तर जनाब दौलत खां) से होना करार पाया है लिहाजा इस प्रोग्राम में बाल मनुहार ढोल ताशे हुए पुराने डीजे का जमाना है, चश्मे बराह:ताऊ – नासूर खां, चाचा – शकूर खां न्याज़मन्द:सूखे खान |
Ladki ki Shadi ka Card Matter in Hindi
यह मैटर हम राजस्थानी मारवाड़ी में होने वाली शादी के लिए लिख रहे है। Rajasthani Wedding Card Matter in Hindi नीचे प्रस्तुत किया गया है। यदि आप राजस्थान में रहते है और आपकी बहन या बेटी की शादी है तो यह मैटर आपके लिए है।
|| श्री गणेशाय नमः ||
वक्रतुण्ड़ महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ। आपको निमंत्रण देते हुए अत्यंत्र हर्ष होता है की कुलदेवी माँ की असीम कृपा से हमारे यहाँ सौ. कां. आशिका(सुपौत्री:- श्री. भाग्यवंती मदनलाल दवे) का शुभ विवाह चि. विकाश(सुपुत्र:- श्री शम्भू काशीराम उदरटिया, हाथल निवासी) संवत 2072 मारवाड़ी तिथि वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया :: दिव्य आशीष ::स्व. श्री. लालशंकर देवराम जी दवे :: विशेष प्रार्थी ::सौ. रेणुका धीरजलाल जी दवे :: विशेष निमंत्रक::श्री. भाग्यवंती मदनलाल दवे :: ननिहाल पक्ष ::स्व: श्री हरिवंश राय दवे – स्व. रुख्मिणी देवी दवे :: बुआजी-फुफाजी पक्ष ::
|
Wedding Card Matter in English for Son
|| Shree Ganeshaaya Namah ||
You are cordially invited to celebrate Anand Krishnanand Aaradhya RadhaWedding on Thursday, Reception of Friday, At Trident Hotel WARM REGARDS, KRISHNAN |
Wedding Card Matter in English
Mrs. Sanjivani and Mr. Nana Desai
Solicit Your Gracious Presence and Blessing Marriage Caremoneyof their beloved son Aditya with MeghnaDoughter of Mrs. Madhvi and Mr. Suresh Kudalkar On Wednesday 14th February, 2024 Noah’s Fairview |
शादी कार्ड मैटर की महत्वपूर्ण बातें
यहाँ हम कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहे है, जो शादी कार्ड को छपवाने से पहले आपको पता होना अनिवार्य है :-
- शादी कार्ड छपवाने से पहले एक मैटर को अवश्य बनाएं
- इस पृष्ठ से अपना पसंदीदा मैटर चयन करें
- मैटर को चुनने के बाद विशेषज्ञ व्यक्ति को अवश्य जांच कराएं, क्योंकि हो सकता है, हमारे मैटर में कुछ गलती हो।
- विवाह स्थान अवश्य लिखवाएं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है marriage hall में शादी होती है और घर पर मेहमान आते है।
- शादी का पूर्ण इंतज़ाम जहाँ है उसका सम्पूर्ण पता लिखवाएं
- निमंत्रण पत्र में पिता का नाम और परिवार वालों के नाम के साथ-साथ बाल मनुहार भी जूरी होता है।
- शादी में होने वाले कार्यक्रम एवं रश्म की तिथियां लिखें
- जितना जरूरी है उतना ही लिखवाएं,
- अंत में दूल्हा/दुल्हन के पिता या भाई का नंबर अवश्य लिखें।
लेख से संबंधित प्रश्न: FAQs
शादी के कार्ड पर क्या लिखना चाहिए?
विवाह के कार्ड में सबसे पहले शायरी संग्रह प्रस्तुत किया जाता है, होने वाले सभी कार्यक्रम और रश्म की तिथियां लिखी जाती है। परिवार में सभी पक्षों की एवं कार्यकर्ताओं के नामों की सूचि लिखी जाती है, जो कार्य वह करते हैं जैसे:- ननिहाल पक्ष, बुआजी-फुफाजी पक्ष, बहन-बहनोई पक्ष, स्वागतकर्ता, विशेष प्रार्थी, भाणेज पक्ष, दिव्य आशीष, उत्तराकांक्षी, बाल मनुहार आदि।
शादी में बुलाने के लिए क्या लिखे?
शादी में बुलाने के लिए शादी कार्ड शायरी लिखना अति आवश्यक है, इसी के साथ-साथ मेहमानों को बुलाने के लिए बाल मनुहार लिखवाना भी जरूरी होता है।
दर्शनाभिलाषी में किसका नाम लिखा जाता है
शादी कार्ड के अंतिम हिस्से में दर्शनाभिलाषी लिखा जाता है, यह महत्वपूर्ण इसलिए होता है क्योंकि इसमें दूल्हा या दुल्हन के पूर्ण परिवार का नाम होता है। परन्तु कई बार लोग भ्रमित हो जाते है की दर्शनाभिलाषी में किस किस का नाम लिखवाना चाहिए, हम बताते है, दादा, नाना, ताऊ-चाचा, भाई, मामा एवं जीजा जी का नाम लिखने बाद अहले खानदान दोस्त व् अक़ारिब अवश्य लिखें।
शादी के कार्ड में ची और शो क्यों लिखा होता है?
निमंत्रण कार्ड में यह संक्षिप्त रूप होते है, जिसमे चि. का अर्थ वर होता है, जिसमे सदैव लड़के की जीवित रहने की कामना की जाती है, इसी प्रकार सौ. लिखा जाता है जो बधु को दर्शाता है, जिसका अर्थ सौभाग्यवती होता है।
अंतिम शब्द:
शादी कार्ड मैटर एक शादी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है चाहे वह लड़के की हो या लड़की की इसलिए जब भी कार्ड बनवाएं अपना मैटर अवश्य ले जाएँ। इस लेख में हमने कई प्रकार के Indian Wedding Card मैटर को आपके साथ साझा किया है जैसे: Marriage Card Format in Hindi PDF, हिन्दू शादी कार्ड मैटर, Wedding card matter in Hindi Word file download, Wedding card matter in Hindi for Muslim, Ladki ki Shadi Card Matter in Hindi, शादी कार्ड के लिए मैटर पीडीऍफ़, Wedding Card matter in hindi for Son word file के साथ साथ Wedding card matter in english for son आदि की सूचि हमने तालिका में लिखी हैं।
हमने कुछ मैटर को PDF में एवं कुछ को CDR File में प्रस्तुत किया है, जिसे आप डाउनलोड करके बक्त आने पर छपवा सकते है। यदि आप अपने द्वारा मैटर हमें साझा करना चाहते है, तो हमें फीडबैक के माध्यम से या टिप्पड़ी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: